ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद, चोर चिन्हित - टाटा गाड़ी बरामद

भरतपुर में कामां कस्बा के कोसी चौराहा स्थित धर्मेंद्र गैस एजेंसी से 5 मार्च की रात को अज्ञात चोर टाटा- 407 गाड़ी को चोरी कर ले गए, जिसको कामां थाना पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है.

Stolen car recovered  kaman news  bharatpur news  chori in bharatpur  कामां न्यूज  भरतपुर न्यूज  गैंस एजेंसी से चोरी  टाटा गाड़ी बरामद  क्राइम इन राजस्थान
एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:56 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में धर्मेंद्र गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा- 407 गाड़ी को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. एजेंसी से बीते 5 मार्च को गाड़ी चोरी की गई थी.

एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित धर्मेंद्र गैस एजेंसी से 5 मार्च को अज्ञात चोर टाटा- 407 गाड़ी को चोरी कर ले गए थे, जिसका मामला गैस एजेंसी के संचालक धर्मेंद्र ने थाने में दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गाड़ी की सरगर्मी से तलाश की. साथ ही थानाधिकारी कमरूद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके चलते चोरी की गई गाड़ी को पुलिस टीम ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका से बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही चोरी करने वाले चोरों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. शीघ्र ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर ग्रेटर में स्ट्रीट लाइटें चोरी होने पर FIR दर्ज, CCTV में निगम की ही गाड़ी दिखी स्ट्रीट लाइट उतारते

चोरों ने बदल दिया गाड़ी का रंग पेंट

चोरों द्वारा गाड़ी को चोरी करने के बाद गाड़ी का रंग पेंट बदलने के साथ-साथ गाड़ी के नंबर भी बदल दिए. पुलिस द्वारा गाड़ी को इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर पहचाना है. साथ ही गाड़ी को देखने से यह अंदाज लगता है, गाड़ी को गौ तस्करी के उपयोग में चोरों द्वारा लिया गया है. क्योंकि गाड़ी में पशुओं के मल के कुछ अवशेष के साथ-साथ राशियों के टुकड़े भी मिले हैं. पीछे से बैकलाइट को हटाकर पीछे एक सर्च लाइट लगाई गई है, जिस तरीके से गौ तस्करों की गाड़ी में होती है. लेकिन इस बारे में पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे में धर्मेंद्र गैस एजेंसी से चोरी की गई टाटा- 407 गाड़ी को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. एजेंसी से बीते 5 मार्च को गाड़ी चोरी की गई थी.

एजेंसी से चोरी की गई टाटा गाड़ी बरामद

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया, कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित धर्मेंद्र गैस एजेंसी से 5 मार्च को अज्ञात चोर टाटा- 407 गाड़ी को चोरी कर ले गए थे, जिसका मामला गैस एजेंसी के संचालक धर्मेंद्र ने थाने में दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गाड़ी की सरगर्मी से तलाश की. साथ ही थानाधिकारी कमरूद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके चलते चोरी की गई गाड़ी को पुलिस टीम ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमीका से बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही चोरी करने वाले चोरों को भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. शीघ्र ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जयपुर ग्रेटर में स्ट्रीट लाइटें चोरी होने पर FIR दर्ज, CCTV में निगम की ही गाड़ी दिखी स्ट्रीट लाइट उतारते

चोरों ने बदल दिया गाड़ी का रंग पेंट

चोरों द्वारा गाड़ी को चोरी करने के बाद गाड़ी का रंग पेंट बदलने के साथ-साथ गाड़ी के नंबर भी बदल दिए. पुलिस द्वारा गाड़ी को इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर पहचाना है. साथ ही गाड़ी को देखने से यह अंदाज लगता है, गाड़ी को गौ तस्करी के उपयोग में चोरों द्वारा लिया गया है. क्योंकि गाड़ी में पशुओं के मल के कुछ अवशेष के साथ-साथ राशियों के टुकड़े भी मिले हैं. पीछे से बैकलाइट को हटाकर पीछे एक सर्च लाइट लगाई गई है, जिस तरीके से गौ तस्करों की गाड़ी में होती है. लेकिन इस बारे में पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.