भरतपुर. श्री जसवन्त प्रदर्शनी और पशु मेले का शनिवार को विधिवत समापन किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री भजन लाल मुख्य अतिथि रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने की. समापन कार्यक्रम के तहत पशु प्रतियोगिता में जितने वाले पशुओं के मालिकों को सील्ड और नगद इनाम से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री भजन लाल ने कहा कि श्री जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला ऐतिहासिक मेला है. इस मेले को आगे और भी अच्छा करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही कहा कि कोशिश की जाएगी की मेले में ज्यादा से ज्यादा व्यापारी और मनोरंजन के साधन लगवाएं जाएं.
इस मौके पर व्यापारियों ने अतिथियों से मांग की कि मेला और आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि मेले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं, जिससे उनका व्यापार ठीक चल रहा है. जिस पर विचार करने के बाद मेले को सात दिन और आगे बढ़ाने का एलान किया गया है.
पढ़ेंः भरतपुरः फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला सहित 5 गिरफ्तार
बता दें कि श्री जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला साल 1920 से भरतपुर में लगाया जा रहा है और जसवंत प्रदर्शनी लगाने की शुरुआत महाराजा किशन सिंह ने की थी. यह मेला संभाग का सबसे बड़ा मेला माना जाता है, जो हर साल इन्हीं दिनों में लगाया जाता है. वहीं इस मेले में कई प्रदेशों से व्यापारी आते हैं.