भरतपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है.नामांकन प्रक्रिया 6 दिसंबर तक चलेगी. जिन प्रत्याशियों को सियासी दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिया वो मैदान में उतरकर ताल ठोक रहे हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी भी जल्द ही भिंडी, हरी मिर्च और माचिस जैसे सिंबल पर वोट मांगते नजर आएंगे.
एसडीएम सृष्टि जैन ने बताया कि विधानसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी गई है. करीब 216 सिंबल की सूची जारी की गई है. इनमें से निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान तीन-तीन सिंबल का विकल्प भरना होगा. उन्हीं सिंबल में से प्रत्याशी को एक चुनना होगा.
वोटरों को रिझाएंगे निर्दलीय: निदलीय प्रत्याशियों को विभिन्न प्रकार के सिंबल का विकल्प दिया गया है. इनमें भिंडी, हरी मिर्च, अदरक, फूलगोभी, मटर, खाने की थाली, डबल रोटी, बिस्किट, शिमला मिर्च, केक, हीरा, अंगूर, कटहल, चाय छलनी, टीवी रिमोट, जूता ,पेट्रोल पंप, फोन चार्ज, पेंट, मूंगफली, नूडल्स कटोरा जैसे सिंबल बांटे जाएंगे. बता दें कि प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नंवबर को वोट डाले जाएंगें. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का पहला दिन था. पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने भरतपुर जिले में नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं जेजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह और कांग्रेस पार्षद रामेश्वर सैनी नामांकन का आवेदन लेने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके अलावा किसी प्रत्याशी ने अभी नामांकन का आवेदन भी नहीं लिया है. चुनावी समर में कैंडिडेट मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.