ETV Bharat / state

पुलिस ने दबिश देकर कामां थाना के टॉप टेन आरोपी को किया गिरफ्तार - भरतपुर न्यूज

कामां थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कामां थाने का टॉप टेन आरोपी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

kaman news, accused arrested, kaman police
पुलिस ने दबिश देकर कामां थाना के टॉप टेन आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:22 PM IST

कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी कामां थाने का टॉप टेन आरोपी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश के बाद वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामा थाना का टॉप टेन आरोपी कस्बा के कोसी चौराहे पर खड़ा है. वहीं आरोपी के विरुद्ध कामां कस्बा निवासी सहजीवी पत्नी कल्लू ने 31 जुलाई को आरोपी साहुन पुत्र आसीन उर्फ आसी सहित पांच छह जनों के विरुद्ध घर में घुसकर पीड़िता और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट कर हमला करने का एक मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद मामले की जांच कर अनुसंधान किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कामां थाने के टॉप टेन आरोपी साहुन पुत्र आसीन मेव को कस्बा के कोसी चौराहे से पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया

वहीं कामां थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई. आरोपी की जांच कराए जाने के बाद ही आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि आरोपी की न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की गई है.

कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी कामां थाने का टॉप टेन आरोपी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश के बाद वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामा थाना का टॉप टेन आरोपी कस्बा के कोसी चौराहे पर खड़ा है. वहीं आरोपी के विरुद्ध कामां कस्बा निवासी सहजीवी पत्नी कल्लू ने 31 जुलाई को आरोपी साहुन पुत्र आसीन उर्फ आसी सहित पांच छह जनों के विरुद्ध घर में घुसकर पीड़िता और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट कर हमला करने का एक मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद मामले की जांच कर अनुसंधान किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कामां थाने के टॉप टेन आरोपी साहुन पुत्र आसीन मेव को कस्बा के कोसी चौराहे से पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया

वहीं कामां थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई. आरोपी की जांच कराए जाने के बाद ही आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि आरोपी की न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.