भरतपुर. डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव चुलहेरा में मंगलवार की शाम एक विवाहिता ने आत्महत्या कर (Married woman suicide case in Bharatpur) ली. विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
सूचना पर सीओ डीग आशीष कुमार प्रजापत व खोह थाना अधिकारी एसआई धारा सिंह मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां से शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की देर रात सीएचसी डीग की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा मृतका के पिता को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें: woman commits suicide in Alwar : अलवर में विवाहिता ने कीटनाशक की गोलियां खा कर दी जान
सीओ प्रजापत ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे सूचना मिली कि खोह थाना क्षेत्र के गांव चुलहेरा में आदिल मेव की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीग राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने मृतका के पति सहित अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.