भरतपुर. शहर के एक ज्वेलर से अज्ञात बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. दो घंटे में रंगदारी की रकम नहीं देने पर कुलदीप जैसा हाल करने की धमकी दी है. रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने खुद को अरुण फौजी गैंग का सदस्य बताया. पीड़ित ज्वेलर की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसी ज्वेलर से करीब दो साल पहले भी जेल में बंद एक अपराधी ने रंगदारी मांगी थी.
श्री जी ज्वेलर के नाम से शहर के जोहरी बाजार में दुकान संचालित करने वाले हरिशंकर गोयल ने बताया कि बुधवार सुबह 10.03 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया. उस समय वो खुद बाथरूम में नहा रहे थे. फोन की घंटी बजने पर बेटा ने फोन उठाया. फोन करने वाले बदमाश ने खुद का नाम शैलेंद्र बताया और कहा कि वो अरुण फौजी गैंग से बोल रहा है.
बदमाश ने कहा कि दो घंटे के अंदर 10 लाख रुपए चाहिए. पुलिस में एफआईआर दर्ज मत करवाना नहीं तो कुलदीप जैसा हाल कर देंगे. उसके कुछ समय बाद बार-बार अज्ञात नंबर से कॉल आया. कई बार फोन नहीं उठाया. बाद में फोन उठाया तो फिर से 10 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी. पीड़ित ज्वेलर ने कोतवाली थाने में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही जान माल को खतरा होने की बात लिखकर सुरक्षा की मांग की है.
गौरतलब है कि इसी ज्वेलर से 21 सितंबर 2021 को भी फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. नहीं देने पर पैर में गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच को तो पता चला कि ज्वेलर से सेवर जेल में बंद एक बदमाश ने रंगदारी मांगी थी. बाद में पुलिस ने आरोपी बदमाश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था.