भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ठग ने महिला आईएएस से लाखों की ठगी कर ली. महिला आईएएस के मामला दर्ज कराने के बाद दिल्ली साइबर क्राइम और स्थानीय पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे लगाया आईएएस को चूना : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के न्यू मोती बाग चाणक्य पुरी निवासी आईएएस अंजलि भावरा ने 6 जुलाई को दिल्ली साइबरक्राइम थाने में मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपने चंडीगढ़ स्थित फ्लैट को किराए पर देने के लिए सोशल साइट पर एक विज्ञापन दिया था. विज्ञापन देखकर आशीष कुमार नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को जम्मू में तैनात सेना का एक अधिकारी बताया.
फोन करने वाले आरोपी ने बताया कि वह अपने परिवार को चंडीगढ़ से शिफ्ट करना चाहता है. इसलिए उनका फ्लैट किराए पर लेना चाहता है. फ्लाइट का किराया प्रति माह 25 रुपये तय हुआ. आरोपी ठग ने एडवांस किराया डालने के लिए आईएएस अंजलि से उनका अकाउंट नंबर मांगा. ठग ने पहले 5 रुपए ट्रांसफर किए. उसके बाद ठग ने कहा कि शेष किराया राशि ट्रांसफर नहीं हो रही. इसलिए में एक लिंक सेंड कर रहा हूं, उसको क्लिक कर देना, रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. आईएएस अंजलि ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया, उनके खाते से 2,84,340 रुपये निकल गए.
गांव से दबोचा आरोपी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली की साइबर सेल स्पेशल टीम थाने पर पहुंची. उन्होंने पूरी घटना बताई. टीम ने बताया कि आरोपी की लोकेशन सीकरी थाने के गांव डभावली में आ रही है. इस पर स्थानीय पुलिस और दिल्ली साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गांव में दबिश दी. यहां से आरोपी जाहिद को पकड़कर दिल्ली टीम को सौंप दिया.
पढ़ें : Rajasthan: जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा, विदेशी लोगों को बनाते थे ठगी का शिकार, 8 गिरफ्तार
ठगी की राशि से खरीद लिए एसी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ठाकुर जाहिद ने ठगी की राशि खुद के खाते में ट्रांसफर कराने के बजाए जिओमार्ट के खाते में ट्रांसफर करा दी और उस राशि से एक आईफोन, तीन एयर कंडीशनर और अन्य सामान खरीद लिया. फिलहाल, पुलिस को ठगी की राशि से खरीदा गया सामान बरामद नहीं हो सका है.