ETV Bharat / state

अजमेर में दरगाह के बाहर निकाली तिरंगा रैली, मदरसों के बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत - TRICOLOR RALLY IN AJMER

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सामने ​गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले तिरंगा रैली निकाली गई. इसमें तिरंगे भी बांटे गए.

Tricolor rally in Ajmer
अजमेर में दरगाह के बाहर निकाली तिरंगा रैली (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 3:54 PM IST

अजमेर: अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सामने शनिवार को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली दरगाह के निजाम गेट के बाहर से धानमंडी तक निकाली गई. तिरंगा रैली का मकसद लोगों को राष्ट्रीय पर्व के प्रति जागरूक करना था. तिरंगा रैली समिति से जुड़े लोग, व्यापारी और मदरसों के बच्चे रैली में तिरंगे लेकर शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के तराने भी गाए.

तिरंगा रैली के संयोजक मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि दरगाह के बाहर 20 वर्ष से तिरंगा रैली निकाली जा रही है. इसका सिलसिला इस बार भी जारी रहा. शनिवार को तिरंगा रैली समिति की ओर से जोश और उमंग के साथ तिरंगा रैली निकाली गई. दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट के बाहर से धानमंडी तक यह तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली समिति से जुड़े लोगों ने दरगाह आने वाले जायरीन को तिरंगे वितरित किए. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए जागरूक किया. इसी तरह दरगाह क्षेत्र स्थित दुकानदारों को भी तिरंगे बांटे गए.

दरगाह के बाहर निकाली तिरंगा रैली (ETV Bharat Ajmer)

​पढ़ें: मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा रैली, लगाए भारत माता के जयकारे

मदरसों के विद्यार्थियों ने गाए देश भक्ति गीत: तिरंगा रैली में शामिल विभिन्न मदरसों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के तराने गाए. इससे दरगाह के बाहर माहौल देश भक्तिमय बन गया. दरगाह आने वाले जायरीन तिरंगा लेकर दरगाह के गेट के सामने सेल्फी खिंचवाते रहे.

तिरंगा रैली के संयोजक खान ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने त्यौहार हर्ष के साथ मनाते हैं. ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय पर्व भी उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाने चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई है. समिति के सह संयोजक नवाब हिदायतुल्लाह ने कहा कि इस दिन अवकाश होता है, लिहाजा लोग इसको अवकाश की दृष्टि से ही देखने लगे हैं, जबकि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है. अधिक से अधिक संख्या में जुट कर इस राष्ट्रीय पर्व को हम सबको मिलकर मानना चाहिए.

अजमेर: अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सामने शनिवार को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली दरगाह के निजाम गेट के बाहर से धानमंडी तक निकाली गई. तिरंगा रैली का मकसद लोगों को राष्ट्रीय पर्व के प्रति जागरूक करना था. तिरंगा रैली समिति से जुड़े लोग, व्यापारी और मदरसों के बच्चे रैली में तिरंगे लेकर शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति के तराने भी गाए.

तिरंगा रैली के संयोजक मोहम्मद महमूद खान ने बताया कि दरगाह के बाहर 20 वर्ष से तिरंगा रैली निकाली जा रही है. इसका सिलसिला इस बार भी जारी रहा. शनिवार को तिरंगा रैली समिति की ओर से जोश और उमंग के साथ तिरंगा रैली निकाली गई. दरगाह के मुख्य द्वार निजाम गेट के बाहर से धानमंडी तक यह तिरंगा रैली निकाली गई. तिरंगा रैली समिति से जुड़े लोगों ने दरगाह आने वाले जायरीन को तिरंगे वितरित किए. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए जागरूक किया. इसी तरह दरगाह क्षेत्र स्थित दुकानदारों को भी तिरंगे बांटे गए.

दरगाह के बाहर निकाली तिरंगा रैली (ETV Bharat Ajmer)

​पढ़ें: मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा रैली, लगाए भारत माता के जयकारे

मदरसों के विद्यार्थियों ने गाए देश भक्ति गीत: तिरंगा रैली में शामिल विभिन्न मदरसों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के तराने गाए. इससे दरगाह के बाहर माहौल देश भक्तिमय बन गया. दरगाह आने वाले जायरीन तिरंगा लेकर दरगाह के गेट के सामने सेल्फी खिंचवाते रहे.

तिरंगा रैली के संयोजक खान ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने त्यौहार हर्ष के साथ मनाते हैं. ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय पर्व भी उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाने चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई है. समिति के सह संयोजक नवाब हिदायतुल्लाह ने कहा कि इस दिन अवकाश होता है, लिहाजा लोग इसको अवकाश की दृष्टि से ही देखने लगे हैं, जबकि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है. अधिक से अधिक संख्या में जुट कर इस राष्ट्रीय पर्व को हम सबको मिलकर मानना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.