ETV Bharat / state

REET EXAM: दरा घाटी में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से निजात के लिए पुलिस ने किया बड़ा बदलाव - TRAFFIC JAM IN DARA VALLEY

रीट परीक्षा को देखते हुए पुलिस ने सलाह दी है कि दरा की नाल से नहीं गुजरें.

Traffic Jam in Dara Valley
रा घाटी में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 4:50 PM IST

कोटा: नेशनल हाइवे 52 मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व एरिया में दरा से होकर गुजर रहा है. इस हाइवे के नजदीकी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी गुजर रहा है. एक्सप्रेस वे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में टनल का निर्माण चल रहा है. इसके चलते वाहन एक्सप्रेस वे से उतरकर नेशनल हाइवे 52 पर होकर गुजर रहे हैं. इसी के चलते दरा में भारी जाम जैसे हालात रहते हैं. जाम के चलते कई बार एंबलेंस भी घंटों फंसी रहती हैं. इसी बीच रीट परीक्षा को देखते हुए सलाह दी गई है कि दरा की नाल से नहीं गुजरें. परीक्षार्थियों को अगर कोटा से झालावाड़ या झालावाड़ से कोटा की तरफ यात्रा करनी है, तो वे ट्रेन या फिर वैकल्पिक रास्तों से ही जाएं.

दूसरी तरफ जाम के हालातों को लेकर कोटा के ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह सभी दिशा-निर्देश इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को मानने होंगे. इसके साथ ही जाम के दौरान बीमार, एम्बुलेंस या जरूरतमंद व्यक्ति पुलिस कन्ट्रोल रूम कोटा पर 8764850778 व 9530443888 या 0744-2350888 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक से दरा की नाल में जाम की स्थिति, निजात पाने के लिए ये निकाला तरीका - TRAFFIC DIVERT TO EASE JAM

तैनात किए दो डीएसपी व 9 थानों सहित 101 पुलिसकर्मी: एसपी सुजीत शंकर ने पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमण्डी व सांगोद को दरा की नाल के ट्रैफिक के लिए निर्देशित किया है. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दोनों डीएसपी को दिए हैं. इसके अलावा मोडक, चेचट, कनवास, देवली मांझी, मण्डाना, बूढादीत, दीगोद, सीमलिया व सुकेत से जाप्ता भी लगाने के निर्देश दिए हैं. इनमें तीन जनों का जाप्ता प्रत्येक थाने से लगाया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन से एक एएसआई व 10 जवान, क्यूआरटी पुलिस टीम और 16 होमगार्ड लगाएं हैं. ऐसे में 2 डीएसपी, 9 थानाधिकारी, 6 हाइवे पेट्रोल जाप्ता दो वाहन के साथ, 66 पुलिस जवान और 16 होमगार्ड लगाए गए हैं. इस तरह कुल 101 पुलिसकर्मी दरा घाटी में यातायात की व्यवस्था देखेंगे.

पढ़ें: सांसद दुष्यंत सिंह ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, हाईवे पर अंडरपास बनाने की मांग - MP DUSHYANT SINGH

रीट एग्जाम को देखकर भी दरा की नाल में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था: रीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को है. इसमें कोटा के साथ-साथ झालावाड़ भी परीक्षा केंद्र है. प्रदेश के कई जिलों के विद्यार्थियों का वहां परीक्षा केंद्र आया है. ऐसे में कोटा से झालावाड़ जाने वाले छोटे-बड़े वाहन एनएच-52 पर दरा घाटी की जगह दरा स्टेशन से डायवर्ट कर कनवास, घुलेट, पनवाड, खानपुर होते हुए झालावाड़ भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस ने सलाह दी है कि कोटा से झालावाड़ आने व जाने के लिए यातायात के वैकल्पिक मार्ग खानपुर-सांगोद-कोटा या झालावाड़-बपावर कलां-बांरा-कोटा से आएं. या फिर ट्रेन से सफर करें. यह व्यवस्था 26 फरवरी शाम 6:00 बजे से 28 फरवरी रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी.

पढ़ें: बहरोड़ में हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, आमजन की बढ़ी परेशानी - TRAFFIC JAM IN BEHROR

शेष दिनों के लिए यह रहेगी नई ट्रैफिक की व्यवस्था:

  1. गुजरात से कोटा की तरफ 8 लेन रोड से आने वाले वाहन भटवाडा रोड होते हुए भटवाडा तिराहा रेल्वे स्टील ब्रिज (दरा जंगल) के पास एनएच-52 पर जाएंगे.
  2. कोटा से गुजरात जाने वाले वाहन एनएच-52 रेल्वे स्टील ब्रिज से भटवाडा रोड होते हुए एचपी पेट्रोल पम्प टोल नाके के पास 8 लेन रोड से जाएंगे.
  3. एनएच-52 दरा जंगल में जाम लगने पर झालावाड़ से कोटा जाने वाले छोटे यात्री वाहन शनि मन्दिर होते हुए अमझार नदी पुलिया के नीचे से होकर पुलिस चौकी डाढ का मौका से कोटा की तरफ निकाले जाएंगे.
  4. पुलिस ने हिदायत दी है कि कोई भी वाहन चालक ओवर टेक नहीं करें. अपनी लेन में ही चलें.
  5. वाहन चालक किसी भी तरह की गलती नहीं करें और संयम से वाहन चलाएं ताकि दरा की नाल में किसी तरह का जाम नहीं लगे.
  6. वाहन चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं.
  7. जाम के दौरान वाहन चालक भी पुलिस की जाम हटाने में मदद करें. पुलिस के दिए दिशा-निर्देश कि पूरे पालना करें, ताकि जाम की होने वाली परेशानी से बचा जा सके.
  8. झालावाड़ से आने वाली एंबुलेंस जरूरत पड़ने पर पुलिस वाहन की मदद ले सकती है.
  9. ओवरलोड या बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग (खानपुर कोटा, खानपुर कनवास कोटा व झालावाड बपावर कलां बारां) से निकलने की सलाह दी है.

कोटा: नेशनल हाइवे 52 मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व एरिया में दरा से होकर गुजर रहा है. इस हाइवे के नजदीकी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी गुजर रहा है. एक्सप्रेस वे पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में टनल का निर्माण चल रहा है. इसके चलते वाहन एक्सप्रेस वे से उतरकर नेशनल हाइवे 52 पर होकर गुजर रहे हैं. इसी के चलते दरा में भारी जाम जैसे हालात रहते हैं. जाम के चलते कई बार एंबलेंस भी घंटों फंसी रहती हैं. इसी बीच रीट परीक्षा को देखते हुए सलाह दी गई है कि दरा की नाल से नहीं गुजरें. परीक्षार्थियों को अगर कोटा से झालावाड़ या झालावाड़ से कोटा की तरफ यात्रा करनी है, तो वे ट्रेन या फिर वैकल्पिक रास्तों से ही जाएं.

दूसरी तरफ जाम के हालातों को लेकर कोटा के ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह सभी दिशा-निर्देश इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को मानने होंगे. इसके साथ ही जाम के दौरान बीमार, एम्बुलेंस या जरूरतमंद व्यक्ति पुलिस कन्ट्रोल रूम कोटा पर 8764850778 व 9530443888 या 0744-2350888 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक से दरा की नाल में जाम की स्थिति, निजात पाने के लिए ये निकाला तरीका - TRAFFIC DIVERT TO EASE JAM

तैनात किए दो डीएसपी व 9 थानों सहित 101 पुलिसकर्मी: एसपी सुजीत शंकर ने पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमण्डी व सांगोद को दरा की नाल के ट्रैफिक के लिए निर्देशित किया है. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दोनों डीएसपी को दिए हैं. इसके अलावा मोडक, चेचट, कनवास, देवली मांझी, मण्डाना, बूढादीत, दीगोद, सीमलिया व सुकेत से जाप्ता भी लगाने के निर्देश दिए हैं. इनमें तीन जनों का जाप्ता प्रत्येक थाने से लगाया गया है. इसके अलावा पुलिस लाइन से एक एएसआई व 10 जवान, क्यूआरटी पुलिस टीम और 16 होमगार्ड लगाएं हैं. ऐसे में 2 डीएसपी, 9 थानाधिकारी, 6 हाइवे पेट्रोल जाप्ता दो वाहन के साथ, 66 पुलिस जवान और 16 होमगार्ड लगाए गए हैं. इस तरह कुल 101 पुलिसकर्मी दरा घाटी में यातायात की व्यवस्था देखेंगे.

पढ़ें: सांसद दुष्यंत सिंह ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, हाईवे पर अंडरपास बनाने की मांग - MP DUSHYANT SINGH

रीट एग्जाम को देखकर भी दरा की नाल में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था: रीट की परीक्षा 27 और 28 फरवरी को है. इसमें कोटा के साथ-साथ झालावाड़ भी परीक्षा केंद्र है. प्रदेश के कई जिलों के विद्यार्थियों का वहां परीक्षा केंद्र आया है. ऐसे में कोटा से झालावाड़ जाने वाले छोटे-बड़े वाहन एनएच-52 पर दरा घाटी की जगह दरा स्टेशन से डायवर्ट कर कनवास, घुलेट, पनवाड, खानपुर होते हुए झालावाड़ भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस ने सलाह दी है कि कोटा से झालावाड़ आने व जाने के लिए यातायात के वैकल्पिक मार्ग खानपुर-सांगोद-कोटा या झालावाड़-बपावर कलां-बांरा-कोटा से आएं. या फिर ट्रेन से सफर करें. यह व्यवस्था 26 फरवरी शाम 6:00 बजे से 28 फरवरी रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी.

पढ़ें: बहरोड़ में हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, आमजन की बढ़ी परेशानी - TRAFFIC JAM IN BEHROR

शेष दिनों के लिए यह रहेगी नई ट्रैफिक की व्यवस्था:

  1. गुजरात से कोटा की तरफ 8 लेन रोड से आने वाले वाहन भटवाडा रोड होते हुए भटवाडा तिराहा रेल्वे स्टील ब्रिज (दरा जंगल) के पास एनएच-52 पर जाएंगे.
  2. कोटा से गुजरात जाने वाले वाहन एनएच-52 रेल्वे स्टील ब्रिज से भटवाडा रोड होते हुए एचपी पेट्रोल पम्प टोल नाके के पास 8 लेन रोड से जाएंगे.
  3. एनएच-52 दरा जंगल में जाम लगने पर झालावाड़ से कोटा जाने वाले छोटे यात्री वाहन शनि मन्दिर होते हुए अमझार नदी पुलिया के नीचे से होकर पुलिस चौकी डाढ का मौका से कोटा की तरफ निकाले जाएंगे.
  4. पुलिस ने हिदायत दी है कि कोई भी वाहन चालक ओवर टेक नहीं करें. अपनी लेन में ही चलें.
  5. वाहन चालक किसी भी तरह की गलती नहीं करें और संयम से वाहन चलाएं ताकि दरा की नाल में किसी तरह का जाम नहीं लगे.
  6. वाहन चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं.
  7. जाम के दौरान वाहन चालक भी पुलिस की जाम हटाने में मदद करें. पुलिस के दिए दिशा-निर्देश कि पूरे पालना करें, ताकि जाम की होने वाली परेशानी से बचा जा सके.
  8. झालावाड़ से आने वाली एंबुलेंस जरूरत पड़ने पर पुलिस वाहन की मदद ले सकती है.
  9. ओवरलोड या बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्ग (खानपुर कोटा, खानपुर कनवास कोटा व झालावाड बपावर कलां बारां) से निकलने की सलाह दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.