ETV Bharat / international

हमास की कैद से चार इजराइली महिला सैनिक रिहा, बड़ी स्क्रीन पर किया गया लाइव - ISRAELI HOSTAGES

इजराइल और हमास के बीच गाजा में 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता लागू हुआ था, तब हमास ने तीन इजराइली बंधकों को छोड़ा था.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
हमास ने चार और इजराइली बंधकों को छोड़ा, बड़ी स्क्रीन पर रिहाई को लाइव किया गया (X / @IDF)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2025, 3:55 PM IST

गाजा सिटी/ तेल अवीव: गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत चार और इजराइली बंधकों को रिहा किया गया है. हमास ने चार महिला बंदियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.

इजराइली सेना आईडीएफ ने चारों महिला बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपे जाने की पुष्टि की है. इजराइल अब गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत इनकी बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों बंधकों की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके और लोग इक्ट्ठा हो हुए थे. महिला बंधकों को एक फिलिस्तीनी वाहन में लाया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की तरफ हाथ हिलाया. फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
हमास की कैद से रिहा हुईं इजराइल की महिला सैनिक (AFP)

गाजा में चारों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपने के बाद तेल अवीव में एक चौक पर जमा हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. चौक पर बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया. इस दौरान लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
हमास की कैद से रिहा हुईं इजराइल की महिला सैनिक (AFP)

शनिवार को रिहाई की गईं महिला बंधकों में लिरी अलबाग (19), करीना एरीव (20), डेनियल गिल्बोआ (20) और नामा लेवी (20) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजराइली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजराइल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से बंधक बनाया गया था.

बंदियों की दूसरी अदला-बदली
गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद यह बंदियों की दूसरी अदला-बदली है. इससे पहले, 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. जबकि उसके बदले में इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
बंधकों की रिहाई के बाद परिजनों में खुशी की लहर (AFP)

रिपोर्ट के मुताबिक, चार महिला बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को छोड़ेगा. युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल कुल 1800-1900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

एक सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल
युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल गाजा में बंधक बनाए गए प्रत्येक इजराइली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि महिला समेत अन्य बंधकों के बदले 30 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गाजा से तीन महिला बंधकों को रिहा किया गया, इजराइल पहुंचीं, बाइडेन बोले- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें

गाजा सिटी/ तेल अवीव: गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत चार और इजराइली बंधकों को रिहा किया गया है. हमास ने चार महिला बंदियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.

इजराइली सेना आईडीएफ ने चारों महिला बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपे जाने की पुष्टि की है. इजराइल अब गाजा संघर्ष विराम समझौते के तहत इनकी बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों बंधकों की रिहाई से पहले गाजा शहर के फिलिस्तीन चौक पर बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके और लोग इक्ट्ठा हो हुए थे. महिला बंधकों को एक फिलिस्तीनी वाहन में लाया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ की तरफ हाथ हिलाया. फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
हमास की कैद से रिहा हुईं इजराइल की महिला सैनिक (AFP)

गाजा में चारों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपने के बाद तेल अवीव में एक चौक पर जमा हुए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. चौक पर बंधकों के परिवार और दोस्त जमा हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर चारों की रिहाई को लाइव दिखाया गया. इस दौरान लोगों को रोते, मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
हमास की कैद से रिहा हुईं इजराइल की महिला सैनिक (AFP)

शनिवार को रिहाई की गईं महिला बंधकों में लिरी अलबाग (19), करीना एरीव (20), डेनियल गिल्बोआ (20) और नामा लेवी (20) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चारों महिलाएं इजराइली सैनिक हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान इजराइल के नाहल ओज सैन्य अड्डे से बंधक बनाया गया था.

बंदियों की दूसरी अदला-बदली
गाजा में युद्ध विराम लागू होने के बाद यह बंदियों की दूसरी अदला-बदली है. इससे पहले, 19 जनवरी को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया था. जबकि उसके बदले में इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.

hamas release four more israeli hostages as part of Gaza ceasefire IDF confirms
बंधकों की रिहाई के बाद परिजनों में खुशी की लहर (AFP)

रिपोर्ट के मुताबिक, चार महिला बंधकों की रिहाई के बदले इजराइल 200 फिलिस्तीनी बंदियों को छोड़ेगा. युद्ध विराम समझौते के तहत इजराइल कुल 1800-1900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

एक सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल
युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल गाजा में बंधक बनाए गए प्रत्येक इजराइली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि महिला समेत अन्य बंधकों के बदले 30 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गाजा से तीन महिला बंधकों को रिहा किया गया, इजराइल पहुंचीं, बाइडेन बोले- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.