जयपुर : पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शनिवार की अलसुबह एक बड़े अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई. इस अभियान में 200 से अधिक हार्डकोर और संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया. ये बदमाश जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पकड़े गए, जिनमें ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ शामिल हैं.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण बनाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी न्याय मिले, जिससे नागरिकों का विश्वास बनाए रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें- कुचामन पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 157 ठिकानों पर की छापेमारी, 65 बदमाश गिरफ्तार
सभी थानों की पुलिस ने की कार्रवाई : डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि ईस्ट जिले में 100 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों में संलिप्त अपराधी शामिल थे. इस दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. वहीं, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने जानकारी दी कि वेस्ट जिले में 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जबकि डीसीपी नॉर्थ राशि डूडी डोगरा ने बताया कि नॉर्थ जिले के थाना क्षेत्रों में भी सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इस अभियान के तहत सभी गिरफ्तारियों के बाद बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान के दौरान विधि और न्याय के अनुसार सभी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जयपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत है और यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन शहर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.