भरतपुर. जिले में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तीसरे दिन शनिवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 9 पक्षियों की मौत हुई, जिनमें सात कौवे शामिल हैं. पशुपालन विभाग की टीम ने सभी मृत पक्षियों के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला में भेज दिए हैं. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 9 पक्षी मृत पाए गए, जिनमें से 7 कौवे, 1 तोता और 1 बगुला शामिल है. जिले के उच्चैन क्षेत्र से दो कौआ नदबई क्षेत्र से दो कौआ और भरतपुर शहर के कमालपुरा से एक कौआ मृत मिला.
इसके अलावा बयाना के बंध बारैठा गांव एवं कस्बे के भीम नगर इलाके में 3 पक्षी मृत पाए गए. गांव बंध बारैठा में रज्जो देवी के पशु बाड़े में एक कौवा व एक बगुला मृत पाया गया. वहीं, कस्बे से सटे भीम नगर इलाके में राजू धाकड़ के मकान की छत पर एक तोता मृत मिला. सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की आरआरटी टीम मौके पर पहुंचीं और जांच के लिए सैंपल लेकर इलाके को सैनिटाइज करवाया गया.
पढ़ें: जैसलमेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मृत पाए गए कौओं में दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15 पक्षियों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अभी तक भोपाल की प्रयोगशाला से किसी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पक्षियों की मौत की वजह पता चलेगी.