डीग (भरतपुर). कस्बे के खोह थाना इलाके में देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गोवंश ने भरी गाड़ी को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. इस गाड़ी में करीब 70-80 गोवंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.
दरअसल, जिले के खोह थाना क्षेत्र इलाके में देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान गोवंशों से भरी हुई गाड़ी आती दिखाई दी, तो थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान गो तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए उन पर फायरिंग की, लेकिन रात का फायदा उठाकर आरोपी गाड़ी को रास्ते में ही छोड़कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- कैफे की आड़ में फ्लेवर्ड धुएं का कारोबार, पुलिस ने कार्रवाई कर मैनेजर को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी प्रेम भास्कर ने बताया वह अपने पुलिस जाब्ते के सहयोग से गोवंश से भरी गाड़ियों को थाने ले आए और अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी गहराई से छानबीन की जा रही है.