ETV Bharat / state

Bharatpur BJP: धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी, 15 सीएम पद के दावेदार - जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते भाजपा नेता

भरतपुर आए राजस्थान सरकार के पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा पर जमकर तंज कसे. उन्होंने तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी में 15 नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनकर घूम रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का भी बखान किया.

bharatpur dharmendra rathore taunt on BJp
धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 3:46 PM IST

धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी में 15 टुकड़े हैं. इनके 15-15 नेता सीएम बनकर घूम रहे हैं. एक तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सालासर में जन्मदिन मना रही हैं. शनिवार को भरतपुर दौरे पर आए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते भाजपा नेताः धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा के नेता जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते. ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में कुछ नहीं बोलते, देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए इसके लिए कुछ नहीं कहते. भाजपा के नेता विपक्ष की भूमिका को लेकर ही गंभीर नहीं हैं. गुलाबचंद कटारिया को असम के राज्यपाल बनकर गए हुए 10 दिन बीत गए. बावजूद इसके अभी तक भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है. भाजपा सिर्फ एक सिंबॉलिक विपक्ष बनकर रह गई है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा में 15 टुकड़े हैं. 15-15 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में घूम रहे हैं और भाजपा के नेता दिखाते ऐसे हैं कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है. वहीं भाजयुमो आंदोलन कर रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री अपना जन्मदिन मना रही हैं.

भाजपा राज में 16 बार पेपर लीक हुएः राठौड़ ने आगे कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस राज में पेपर लीक हुए. हकीकत यह है कि भाजपा राज में 16 बार पेपर लीक हुए. इतना ही नहीं भाजपा राज में तो कई लोग भरतियों में गड़बड़ी कर नौकरी पर भी लग गए. कांग्रेस राज में इस बार 9 उप चुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस 7 पर जीती. भाजपा राज में 8 उपचुनाव हुए जिनमें भाजपा 4 पर जीती. इससे साफ है कि इस बार कांग्रेस के खिलाफ जनता का विरोध या नाराजगी नहीं है, बल्कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. राठौड़ ने कहा कि भाजपा वाले ये बातें फैलाते हैं कि यहां का रिवाज है एक बार कांग्रेस आती है एक बार भाजपा आती है. इस बार ये रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी.

Related News: धर्मेंद्र राठौड़ से जुड़ी खबरें ये भी पढ़ें....

सिर्फ राजस्थान में मिलता है गौशालाओं पर अनुदानः धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि रही बात जासूसी की तो ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का जमकर तांडव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को एक्सपोज कर दिया है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा वैसे तो ये धर्म और गायों की बात करते हैं. हकीकत में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां गायों और गौशालाओं पर अनुदान दिया जा रहा है. अन्य किसी राज्य में गाय और गौशाला पर अनुदान नहीं दिया जाता. राजस्थान में सबसे ज्यादा मंदिरों के जीर्णोद्धार व अन्य कार्य किए गए हैं.

धर्मेंद्र राठौड़ का भाजपा पर तंज, टुकड़ों में बंट चुकी है पार्टी

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी में 15 टुकड़े हैं. इनके 15-15 नेता सीएम बनकर घूम रहे हैं. एक तरफ भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सालासर में जन्मदिन मना रही हैं. शनिवार को भरतपुर दौरे पर आए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राठौड़ ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते भाजपा नेताः धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा के नेता जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते. ओल्ड पेंशन स्कीम के बारे में कुछ नहीं बोलते, देश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए इसके लिए कुछ नहीं कहते. भाजपा के नेता विपक्ष की भूमिका को लेकर ही गंभीर नहीं हैं. गुलाबचंद कटारिया को असम के राज्यपाल बनकर गए हुए 10 दिन बीत गए. बावजूद इसके अभी तक भाजपा अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है. भाजपा सिर्फ एक सिंबॉलिक विपक्ष बनकर रह गई है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा में 15 टुकड़े हैं. 15-15 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में घूम रहे हैं और भाजपा के नेता दिखाते ऐसे हैं कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है. वहीं भाजयुमो आंदोलन कर रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री अपना जन्मदिन मना रही हैं.

भाजपा राज में 16 बार पेपर लीक हुएः राठौड़ ने आगे कहा कि भाजपा आरोप लगाती है कि कांग्रेस राज में पेपर लीक हुए. हकीकत यह है कि भाजपा राज में 16 बार पेपर लीक हुए. इतना ही नहीं भाजपा राज में तो कई लोग भरतियों में गड़बड़ी कर नौकरी पर भी लग गए. कांग्रेस राज में इस बार 9 उप चुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस 7 पर जीती. भाजपा राज में 8 उपचुनाव हुए जिनमें भाजपा 4 पर जीती. इससे साफ है कि इस बार कांग्रेस के खिलाफ जनता का विरोध या नाराजगी नहीं है, बल्कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. राठौड़ ने कहा कि भाजपा वाले ये बातें फैलाते हैं कि यहां का रिवाज है एक बार कांग्रेस आती है एक बार भाजपा आती है. इस बार ये रिवाज बदलेगा और कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी.

Related News: धर्मेंद्र राठौड़ से जुड़ी खबरें ये भी पढ़ें....

सिर्फ राजस्थान में मिलता है गौशालाओं पर अनुदानः धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि रही बात जासूसी की तो ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का जमकर तांडव हो रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को एक्सपोज कर दिया है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा वैसे तो ये धर्म और गायों की बात करते हैं. हकीकत में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां गायों और गौशालाओं पर अनुदान दिया जा रहा है. अन्य किसी राज्य में गाय और गौशाला पर अनुदान नहीं दिया जाता. राजस्थान में सबसे ज्यादा मंदिरों के जीर्णोद्धार व अन्य कार्य किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.