ETV Bharat / state

भरतपुर: तेज अंधड़ के कारण घायल हुए लोगों को सहायता राशि देने की मांग - सहायता राशि

भरतपुर में डीग के अंतर्गत आने वाले जनूथर कस्बे में तूफान और बारिश के चलते तबाही मचाई थी. उस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.

भरतपुर की खबर, डीग की खबर, सहायता राशि, अंधड़ में हुआ नुकसान, Bharatpur news, Deeg news, aid amount, storm damage, damage caused by storm
सहायता राशि देने की घोषणा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:49 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बा जनूथर सहित आसपास के क्षेत्र में आए तेज तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. जनूथर क्षेत्र के गांव दांतलौठी में तेज अंधड़ से करीब 125 साल पुराना पीपल का पेड़ उखड़ गया था, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे.

भरतपुर की खबर, डीग की खबर, सहायता राशि, अंधड़ में हुआ नुकसान, Bharatpur news, Deeg news, aid amount, storm damage, damage caused by storm
सहायता राशि देने की मांग

आपदा राहत कोष से मृतका के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महाबर को ये ज्ञापन सौंपा गया. अंधड़ से खरीफ फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं दर्जनों लोगों के आशियाने उजड़ गए, जिसका शीघ्र सर्वे करवाकर आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुरः गटर खाली करने वाले टैंकर कमा रहे मुनाफा, राजस्व को लगा रहे चूना

बता दें कि दांतलौठी में भूकंप और तूफान के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत और पांच अन्य लोग घायल हो गए थे. कुछ लोगों ने उस महिला को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह जान गंवा चुकी थी. पेड़ इतना भारी था कि वहां से जेसीबी मंगानी पड़ी, जेसीबी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक महिला को पेड़ के नीचे से निकाला और सुरक्षित जनउतर के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. लेकिन तब तक वह मृत हो चुकी थी.

डीग (भरतपुर). कस्बा जनूथर सहित आसपास के क्षेत्र में आए तेज तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी. जनूथर क्षेत्र के गांव दांतलौठी में तेज अंधड़ से करीब 125 साल पुराना पीपल का पेड़ उखड़ गया था, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे.

भरतपुर की खबर, डीग की खबर, सहायता राशि, अंधड़ में हुआ नुकसान, Bharatpur news, Deeg news, aid amount, storm damage, damage caused by storm
सहायता राशि देने की मांग

आपदा राहत कोष से मृतका के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महाबर को ये ज्ञापन सौंपा गया. अंधड़ से खरीफ फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं दर्जनों लोगों के आशियाने उजड़ गए, जिसका शीघ्र सर्वे करवाकर आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुरः गटर खाली करने वाले टैंकर कमा रहे मुनाफा, राजस्व को लगा रहे चूना

बता दें कि दांतलौठी में भूकंप और तूफान के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत और पांच अन्य लोग घायल हो गए थे. कुछ लोगों ने उस महिला को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह जान गंवा चुकी थी. पेड़ इतना भारी था कि वहां से जेसीबी मंगानी पड़ी, जेसीबी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक महिला को पेड़ के नीचे से निकाला और सुरक्षित जनउतर के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. लेकिन तब तक वह मृत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.