भरतपुर. जिले में सेल्स टैक्स विभाग इन दिनों एक्शन में चल रहा है. आए दिन विभाग की तरफ से टैक्स चोरी करने वाले टेक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार की रात भी सेल्स टैक्स विभाग ने धौलपुर में जाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स विभाग ने 5 माल से भरे ट्रक और 1 पिकअप को जब्त किया है.
चेकिंग के दौरान जब इन वाहनों के कागज़ चेक किये तो वह पूरे नहीं मिले. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने वाहनों को जब्त कर भरतपुर सेल्स विभाग के कार्यालय में खड़ा कर दिया. फिलहाल अधिकारियों ने 5 ट्रक को खोल कर नहीं देखा है कि उसमें क्या क्या लोड है. वहीं, पिकअप को खोल कर देखा तो उसमें LED मिली जिसके कागज चेक किये जा रहे है.
इसके अलावा विभाग ने सुबह के समय में भरतपुर के इंड्रस्टीज एरिया में एक सरसो के ट्रक को जब्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में सरसों भरी हुई थी. जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है. ट्रक के ड्राइवर के पास से जब सरसो के बिल देखे तो उसके E-BAY बिल में गड़बड़ी मिली. जिसके बाद उसको जब्त कर लिया. फिलहाल सभी गाड़ियों और उसके माल के कागजात चेक किये जा रहे है. कागजातों में गड़बड़ी के मिलने के बाद विभाग पेनल्टी काटेगा.