भरतपुर. कम होती बरसात, सूखी पड़ी नदियां और तेजी से गिरता जलस्तर जिलेवासियों के लिए भविष्य में बड़े जल संकट का संकेत दे रहा है. राजस्थान भूजल विभाग की ओर से किए गए सर्वे की रिपोर्ट में चौंकाने वाला तथ्य सामने आए हैं. जिले में हर वर्ष लगातार भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है. बीते 6 साल की बात करें तो जिले के कुछ क्षेत्रों में तो 100 फीट तक भूजल स्तर गिर गया है. इतना ही नहीं जिले भर के दर्जनों गांवों के कुंए भी सुख गए हैं.
6 साल में ऐसे गिरा जलस्तर
राजस्थान भूजल विभाग की ओर से प्रतिवर्ष मानसून से पहले और मानसून के बाद दो बार भूजल स्तर का सर्वे किया जाता है. ईटीवी भारत में विभाग के बीते 6 साल की सर्वे रिपोर्ट का जायजा लिया तो उसमें जिले में तेजी से भूजल स्तर गिरने का खुलासा हुआ. विभाग ने हर वर्ष करीब 334 गांव व अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे किया है.
334 में से 159 गांव सूखाग्रस्त
विभाग की ओर से वर्ष 2018 में जिले के 334 गांव का सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान जिले के प्रत्येक ब्लॉक में कई-कई गांव सूखाग्रस्त मिले. इन गांवों में कुंओं का पानी भी सूख गया है. जिले के मैहर ब्लॉक में तो 25 गांव सूखाग्रस्त पाए गए हैं.
पढ़ें: Special: गर्मी में पेयजल संकट की बड़ी चुनौती, जानें जलदाय विभाग की क्या-क्या हैं तैयारियां
इसलिए गिर रहा जिले का जलस्तर
भरतपुर जिले में बाणगंगा, रूपारेल और गंभीरी 3 नदियां हैं, लेकिन वर्ष 1998 के बाद से तीनों नदियां सूखी पड़ी हैं. जिले में बीते वर्षों में बरसात भी काफी कम रही है, जिसके चलते लगातार जिले में भूजल स्तर गिर रहा है. जिले में लगातार तेजी से गिर रहे भूजल स्तर के चलते लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिले के कई सूखाग्रस्त गांव में तो आज भी लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोग पेयजल टैंकर मंगाकर प्यास बुझा रहे हैं.