बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देश से चलाए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इससे पहले मंडल प्रशिक्षण शिविर के तहत मंगलवार को द्वितीय दिवस का बाड़मेर शहर मंडल का प्रशिक्षण स्थानीय एक निजी होटल में आयोजित हुआ.
जिसमें भाजपा महामंत्री आनंद पुरोहित ने बताया कि द्वितीय दिवस के उद्घाटन सत्र में सर्वोच्च प्रथम प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक दिलीप पालीवाल, नगर मंडल प्रशिक्षण प्रभारी रूप सिंह राठौड़ नगर उपाध्यक्ष रेणु दर्जी और प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चंड़क, नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी ने भारत माता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए.
वहीं, पूर्व जिला महामंत्री कैलाश कोटडिया ने व्यक्तित्व विकास के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इसके अलावा द्वितीय सत्र में बाड़मेर जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने राष्ट्रीय वाद हमारी मुख्यधारा हमारी विचारधारा विषय पर बताते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय प्रथम की भावना को ध्यान में रखकर सेवा और समर्पण भाव से प्रत्येक कार्य निष्ठा पूर्वक करना चाहिए. साथ ही उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वीर शिवाजी महाराणा प्रताप का उदाहरण देते हुए कहा कि, जिस तरह उन्होंने देश और सैनिकों की रक्षा व सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उनसे हमें प्रेरणा लेकर अपना सुदृढ़ मार्ग प्रशस्त करना चाहिए.
पढ़ें: स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा
इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणवीर भादू ने सोशल मीडिया के सदुपयोग व उसके फायदे और नुकसान विषय पर विस्तार से बताया. इसके बाद पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने बताया कि पिछले लगभग 2 सालों से शासन में राज्य में बनी अशोक गहलोत की नीति कांग्रेस सरकार विफल साबित हुई है. कांग्रेस सरकार के राज में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही रोजगार के संसाधन जुटाने में गहलोत सरकार नाकामयाब रही है.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देश में बाड़मेर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है. बाड़मेर नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बाड़मेर नगर मंडल के 100 से अधिक पार्टी के कार्यकर्ताओं भाग ले रहे हैं. जिन्हें पार्टी की रीति नीति के बारे में समझाया गया. प्रशिक्षण शिविर में भाजपा नगर मंडल कार्यकारिणी में जिला महामंत्री ओमप्रकाश जाट और उपाध्यक्ष कालू जांगिड़ प्रदीप शर्मा नंदकिशोर राठी सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही सामूहिक कल्याण मंत्र के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ.