बाड़मेर. महावीर नगर केंद्रीय बस स्टैंड परिसर स्थित जगदंबा माता मंदिर में लगे दानपात्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज में चोरों को दानपात्र से पैसे निकालते साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि मंगलवार सुबह जब मंदिर के पुजारी साफ-सफाई के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला मिला और अंदर जाकर देखा तो दानपात्र के ताले टूटे हुए थे. जिसपर उन्होंने मंदिर कमेटी को सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर सदस्य मंदिर पहुंचे और मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मंदिर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
मामले में मंदिर के पुजारी प्रेम पर्वत गोस्वामी ने बताया कि सोमवार शाम को तकरीबन 8:30 बजे वो मंदिर बंद करके घर चले गये थे. परिसर के अंदर कोई अन्य व्यक्ति नहीं था. मंदिर के आगे दाहिनी तरफ दान पेटी रखी हुई थी. अगले दिन सुबह जब वो मंदिर पहुंचे तो दान-पेटी का ढक्कन खुला पाया और ताले भी टूटे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को मंदिर में चोरी होने की सूचना दी. सदस्यों ने मंदिर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: टोल प्लाजा पर लूटी गई स्कॉर्पियो और चोरी हुई बोलेरो गाड़ी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
मंदिर कमेटी के प्रेम सिंह इंदा के मुताबिक मंदिर में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन किसी भी वारदात में चोरों को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. मंदिर से 50 मीटर दूरी पर ही पुलिस चौकी है. इसके बावजूद भी चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. फिलहाल, मंदिर में लगे सीसीटीवी फुजेट के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अब देखने वाली बात ये होगी की चोरों को कबतक पकड़ा जाता है.