ETV Bharat / state

खबर का असर: बबूल की झाड़ी हटवाने को लेकर प्रशासन हरकत में - impact of the news of ETV bharat

बाड़मेर के बालोतरा में पाली जिले में लगातार बारिश के चलते पानी लुणी नदी में बहता हुआ समदड़ी पहुंच रहा हैं. वही देर रात तक पानी बालोतरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं

बाड़मेर में प्रशासन हटवा रहा बबूल की झाड़ीयां
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 12:23 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पाली जिले में लगातार बारिश के चलते पानी लुणी नदी में बहता हुआ समदड़ी पहुंच रहा हैं. वहीं देर रात तक पानी बालोतरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने बालोतरा लूणी नदी में पानी आया तो जनहानी की पूरी आशंका है नाम से खबर प्रकाशित की थी. उसमें बताया कि लुणी नदी एरिया बबूल की झाड़ियों से अटा पड़ा है. नदी में थोड़ा पानी आते ही तैराक युवक नहाने को उतरते हैं. झाड़ियों की बहुलता उनके लिए घातक हो सकती है.

बाड़मेर में बबूल की झाड़ियों को हटवाने पर प्रशासन आया हरकत में

इसको लेकर ईटीवी भारत ने सुबह की खबर को प्रकाशित किया था. उसके बाद से ही प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और उपखण्ड अधिकारी ने नगर परिषद को आदेश देते हुए क्षत्रियो के मोर्चे के पास बीटीओ पुल के समीप बबूल की झाड़ियों को कटवाने का आदेश दिया. नगर परिषद पार्षद मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में एसआई सहित चार जेसीबी मशीनों के माध्यम से कटवाई जा रही है. पार्षद मांगीलाल ने बताया कि ईटीवी भारत ने लुणी नदी में उगी झाड़ियां कटवाने को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया था. उसके बाद से प्रशासन हरकत में आया. ईटीवी भारत समय समय खबरों के माध्यम से सामाजिक सरोकार और ज्वलंत मुद्दों से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाता है. उसके लिए आभार भी जताया.

यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

ईटीवी भारत ने जताई थी आशंका
प्रशासनिक ढिलाई की वजह से सावन लूणी नदी बहाव क्षेत्र में कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि बाढ़ बचाव की प्राथमिक तैयारी रेत के कट्टे भरवाने का कार्य नगरपरिषद ने जरूर किया है. बालोतरा के तैराक कवास बाढ़ के समय काफी चर्चित हुए थे. यहां के तैराक हर गंभीर परिस्थिति में निशुल्क सेवाएं देने को तत्पर रहते हैं. इस बार नदी एरिया से बबूल की झाडियां नहीं कटवाने से तैराक भी संशय की स्थिति में हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). पाली जिले में लगातार बारिश के चलते पानी लुणी नदी में बहता हुआ समदड़ी पहुंच रहा हैं. वहीं देर रात तक पानी बालोतरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने बालोतरा लूणी नदी में पानी आया तो जनहानी की पूरी आशंका है नाम से खबर प्रकाशित की थी. उसमें बताया कि लुणी नदी एरिया बबूल की झाड़ियों से अटा पड़ा है. नदी में थोड़ा पानी आते ही तैराक युवक नहाने को उतरते हैं. झाड़ियों की बहुलता उनके लिए घातक हो सकती है.

बाड़मेर में बबूल की झाड़ियों को हटवाने पर प्रशासन आया हरकत में

इसको लेकर ईटीवी भारत ने सुबह की खबर को प्रकाशित किया था. उसके बाद से ही प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और उपखण्ड अधिकारी ने नगर परिषद को आदेश देते हुए क्षत्रियो के मोर्चे के पास बीटीओ पुल के समीप बबूल की झाड़ियों को कटवाने का आदेश दिया. नगर परिषद पार्षद मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में एसआई सहित चार जेसीबी मशीनों के माध्यम से कटवाई जा रही है. पार्षद मांगीलाल ने बताया कि ईटीवी भारत ने लुणी नदी में उगी झाड़ियां कटवाने को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया था. उसके बाद से प्रशासन हरकत में आया. ईटीवी भारत समय समय खबरों के माध्यम से सामाजिक सरोकार और ज्वलंत मुद्दों से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाता है. उसके लिए आभार भी जताया.

यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

ईटीवी भारत ने जताई थी आशंका
प्रशासनिक ढिलाई की वजह से सावन लूणी नदी बहाव क्षेत्र में कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है. हालांकि बाढ़ बचाव की प्राथमिक तैयारी रेत के कट्टे भरवाने का कार्य नगरपरिषद ने जरूर किया है. बालोतरा के तैराक कवास बाढ़ के समय काफी चर्चित हुए थे. यहां के तैराक हर गंभीर परिस्थिति में निशुल्क सेवाएं देने को तत्पर रहते हैं. इस बार नदी एरिया से बबूल की झाडियां नहीं कटवाने से तैराक भी संशय की स्थिति में हैं.

Intro:rj_bmr_khbr_ hrkat _avbb_rjc10097


ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर बबूल की झाड़ियों को हटवाने पर आया प्रशासन हरकत में


बालोतरा-  पाली जिले में लगातार बारिश के चलते पानी लुणी नदी में बहता हुआ समदड़ी पहुंच रहा हैं । वही देर रात तक बालोतरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं इसको लेकर ईटीवी भारत ने बालोतरा लूणी नदी में पानी आया तो जनहानि की पूरी आशंका है की खबर प्रकाशित की। उसमे बताया कि लुणी  नदी एरिया बबूल की झाड़ियों से अटा पड़ा है। नदी में थोड़ा पानी आते ही तैराक युवक नहाने को उतरते हैं और झाड़ियों की बहुलता उनके लिए घातक हो सकती है। Body:इसको लेकर ईटीवी भारत ने सुबह की खबर को प्रकाशित किया था। उसके बाद से ही प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और उपखण्ड अधिकारी ने नगर परिषद को आदेश देते हुए क्षत्रियो के मोर्चे के पास बीटीओ पुल के समीप बबूल की झाड़ियों को कटवाने का आदेश दिया। नगरपरिषद पार्षद मांगीलाल सांखला के नेतृत्व में एसआई सहित चार जेसीबी मशीनों के माध्यम से कटवाई जा रही हैं। पार्षद मांगीलाल ने बताया कि ईटीवी भारत ने लुणी नदी में उगी झाड़ियां कटवाने को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया था उसके बाद से प्रशासन हरकत में आया। ईटीवी भारत समय समय खबरों के माध्यम से सामाजिक सरोकार व ज्वलंत मुद्दों से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाता हैं उसके लिए आभार भी जताया।


ईटीवी भारत ने जताई थी आशंका


प्रशासनिक ढिलाई की वजह से सावन लूणी नदी बहाव क्षेत्र में कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई है। हालांकि बाढ़ बचाव की प्राथमिक तैयारी रेत के कट्टे भरवाने का कार्य नगरपरिषद ने जरूर किया हैं। बालोतरा के तैराक कवास बाढ़ के समय काफी चर्चित हुए थे। यहां के तैराक हर गंभीर परिस्थिति में निशुल्क सेवाएं देने को तत्पर रहते हैं, पर इस बार नदी एरिया से बबूल की झाडिय़ां नहीं कटवाने से तैराक भी संशय की स्थिति में हैं। 



बाइट - मांगीलाल सांखला पार्षद बालोतराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.