बाड़मेर. शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. इस निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को पिछले 1 वर्ष से भुगतान नहीं मिला है. इससे आक्रोशित ठेकेदारों ने शुक्रवार को समग्र शिक्षा कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ठेकेदारों का कहना है कि 4 करोड़ रुपए बकाया है और विभागीय अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के बाद ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समसा भुगतान करने की मांग की है.
पढ़ेंः सरकार ने किसानों का कोई पेमेंट नहीं रोका, PM बीमा योजना में नहीं है कोई कट ऑफ डेट : कृषि मंत्री
ज्ञापन में बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा संघ के जिला परियोजना समन्वय के खाते में राशि जमा करवाई जा चुकी है. जबकि पिछली दीपावली के बाद से ठेकेदारों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने होली पर्व पर मजदूरों का भुगतान करने का हवाला देते हुए जल्द से जल्द भुगतान करवाने की मांग की है. वहीं ज्ञापन में ठेकेदारों ने शिक्षा के अधिकारियों को जल्द से जल्द करने के लिए पाबंद करने की मांग की है.