ETV Bharat / state

बाड़मेर में नाबालिग बहनों के साथ पड़ोसी युवकों ने बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बाड़मेर में दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसकी रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज करवाई गई है. पड़ोस में रहने वाले युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप है. वहीं पूरे मामले में पड़ोस में रहने वाली एक महिला की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है.

barmer news, rajasthan news, hindi news
बाड़मेर में नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:38 PM IST

बाड़मेर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की दो सगी बहनों के साथ करीबन दो साल से उनका पड़ोसी दुष्कर्म कर रहा था. वहीं सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन के सहयोग से बच्चियों को बहला-फुसलाकर एक मकान में ले जाकर फोटो खींचे गए. उसके बाद उनको ब्लैकमेल करते हुए लगातार दोनों बहनों का देह शोषण किया जा रहा था.

बाड़मेर में नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का मामला

पीड़ित परिवार के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले नामजद युवकों द्वारा उनकी दोनों बेटियां जिनकी उम्र 17 वर्ष और 15 वर्ष है स्कूल जाते वक्त लगातार परेशान किया जा रहा था. जिससे तंग होकर उन्होंने बच्चियों का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया था. परिवार की मानें तो बीते दिनों एक आरोपी उनकी एक बच्ची का अपहरण कर उसे गुजरात ले जा रहा था. जिसका पता चलने पर उसे पकड़ कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया गया था.

वहीं, सामाजिक शर्म की वजह से इस घटनाक्रम के बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया, लेकिन इन युवकों ने फोटो के आधार पर लड़कियों की सगाई भी तुड़वा दी और नाबालिग बच्चियों पर दबाव बनाने लगे थे. जिससे परेशान होकर महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे घटनाक्रम में पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन की भूमिका अहम है.

डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर शहर के निवासी एक व्यक्ति ने महिला थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनकी दोनों बेटियों को स्कूल जाते समय परेशान करते थे. जिससे तंग आकर होकर उन्होंने बच्चों का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया था और फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर दबाव बनाकर इनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. उन्होंने बताया कि लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

डीवाईएसपी ने आगे बताया कि दोनों का मेडिकल करवाने के बाद आरोपियों की धरपकड़ का काम पुलिस जल्द ही शुरू करने वाली है. वहीं उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

बाड़मेर. शहर के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार को दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की दो सगी बहनों के साथ करीबन दो साल से उनका पड़ोसी दुष्कर्म कर रहा था. वहीं सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन के सहयोग से बच्चियों को बहला-फुसलाकर एक मकान में ले जाकर फोटो खींचे गए. उसके बाद उनको ब्लैकमेल करते हुए लगातार दोनों बहनों का देह शोषण किया जा रहा था.

बाड़मेर में नाबालिग बहनों से दुष्कर्म का मामला

पीड़ित परिवार के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले नामजद युवकों द्वारा उनकी दोनों बेटियां जिनकी उम्र 17 वर्ष और 15 वर्ष है स्कूल जाते वक्त लगातार परेशान किया जा रहा था. जिससे तंग होकर उन्होंने बच्चियों का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया था. परिवार की मानें तो बीते दिनों एक आरोपी उनकी एक बच्ची का अपहरण कर उसे गुजरात ले जा रहा था. जिसका पता चलने पर उसे पकड़ कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया गया था.

वहीं, सामाजिक शर्म की वजह से इस घटनाक्रम के बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया, लेकिन इन युवकों ने फोटो के आधार पर लड़कियों की सगाई भी तुड़वा दी और नाबालिग बच्चियों पर दबाव बनाने लगे थे. जिससे परेशान होकर महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे घटनाक्रम में पड़ोस में रहने वाली एक महिला और एक आरोपी युवक की बहन की भूमिका अहम है.

डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बाड़मेर शहर के निवासी एक व्यक्ति ने महिला थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया गया है कि पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनकी दोनों बेटियों को स्कूल जाते समय परेशान करते थे. जिससे तंग आकर होकर उन्होंने बच्चों का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया था और फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर दबाव बनाकर इनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. उन्होंने बताया कि लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

डीवाईएसपी ने आगे बताया कि दोनों का मेडिकल करवाने के बाद आरोपियों की धरपकड़ का काम पुलिस जल्द ही शुरू करने वाली है. वहीं उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.