ETV Bharat / state

भाजपा संगठन पर्व ! अगले तीन दिन में भाजपा जिलाध्यक्षों के होंगे चुनाव, राठौड़ बोले कार्यकरणी का करेंगे विस्तार - MADAN RATHORE

भाजपा के संगठन पर्व के तहत 9 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

राठौड़ बोले कार्यकरणी का करेंगे विस्तार
राठौड़ बोले कार्यकरणी का करेंगे विस्तार (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 8:40 AM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन पर्व के तहत चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध पूरा करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि 8 से 9 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति भी की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी जहां एक निश्चित समय बाद बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक निर्वाचन पद्धति के आधार पर बनाए जाते हैं. भाजपा में वर्तमान समय में संगठन पर्व निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. बूथ समिति का निर्विरोध प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसके बाद जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मदन राठौड़ ने साफ कर दिया कि कार्यकारिणी का भी विस्तार होगा.

पन्ना प्रमुख नियुक्त भी होगी : संगठन पर्व के दौरान मंडल कमेटियों के गठन के बीच पन्ना प्रमुखों बनाने को लेकर उठ रहे सवालों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी बनाई जाएगी और कार्यों का वितरण होगा तब कार्यों के विभाजन के साथ पन्ना प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करे, क्षेत्र में अपने संपर्क व्यापक बनाए और देशहित और समाज हित की भावना के साथ सबके विकास में सहयोग करें, इसी धारणा के साथ सभी को कार्य विभाजन किया जाता है.

पढ़ें: संगठन पर्व को लेकर BJP मुख्यालय में हुई बैठक, जनवरी तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संभव - BJP MEETING

विपक्ष भूमिका नहीं निभा पा रहा : विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रही है. गहलोत और पायलट की सरकार के दौरान कोई ठोस कार्य नहीं हुआ और अब विपक्ष में रहकर भी वे कोई प्रभावी भूमिका नहीं निभा रहे. उन्होंने गहलोत सरकार के फैसलों को भी आलोचना करते हुए कहा कि कई निर्णय अप्रासांगिक और अतार्किक थे. मदन राठौड़ ने आगामी बजट को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में चुनावी घोषणों को शामिल करते हुए उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र में से करीबन 50 फीसदी वादों को पूरा कर दिया और शेष वादों को भी पूरा करने के लिए कार्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैं.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन पर्व के तहत चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध पूरा करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि 8 से 9 जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति भी की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी जहां एक निश्चित समय बाद बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक निर्वाचन पद्धति के आधार पर बनाए जाते हैं. भाजपा में वर्तमान समय में संगठन पर्व निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है. बूथ समिति का निर्विरोध प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब मंडल अध्यक्षों की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इसके बाद जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मदन राठौड़ ने साफ कर दिया कि कार्यकारिणी का भी विस्तार होगा.

पन्ना प्रमुख नियुक्त भी होगी : संगठन पर्व के दौरान मंडल कमेटियों के गठन के बीच पन्ना प्रमुखों बनाने को लेकर उठ रहे सवालों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. इसके बाद कार्यकारिणी बनाई जाएगी और कार्यों का वितरण होगा तब कार्यों के विभाजन के साथ पन्ना प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करे, क्षेत्र में अपने संपर्क व्यापक बनाए और देशहित और समाज हित की भावना के साथ सबके विकास में सहयोग करें, इसी धारणा के साथ सभी को कार्य विभाजन किया जाता है.

पढ़ें: संगठन पर्व को लेकर BJP मुख्यालय में हुई बैठक, जनवरी तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संभव - BJP MEETING

विपक्ष भूमिका नहीं निभा पा रहा : विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रही है. गहलोत और पायलट की सरकार के दौरान कोई ठोस कार्य नहीं हुआ और अब विपक्ष में रहकर भी वे कोई प्रभावी भूमिका नहीं निभा रहे. उन्होंने गहलोत सरकार के फैसलों को भी आलोचना करते हुए कहा कि कई निर्णय अप्रासांगिक और अतार्किक थे. मदन राठौड़ ने आगामी बजट को लेकर कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में चुनावी घोषणों को शामिल करते हुए उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र में से करीबन 50 फीसदी वादों को पूरा कर दिया और शेष वादों को भी पूरा करने के लिए कार्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.