बीकानेर. पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन किया जाएगा. समारोह भव्य एवं रोचक बनाने के मद्देनजर 10 से 12 जनवरी तक हेरिटेज वॉक, ऊंटों की प्रतियोगिताएं, शोभा यात्रा, ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या, पतंगबाजी, अग्नि नृत्य, सैंड, आर्ट प्रदर्शनी, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.
प्रकाश माली की प्रस्तुति, मिस्टर बीकाणा : पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 10 जनवरी को धरणीधर मैदान में प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन 11 जनवरी को मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, ढोला मरवण का पारम्परिक परिधान प्रदर्शन का आयोजन डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में किया जाएगा. फॉर्म 8 जनवरी तक पर्यटक स्वागत केंद्र से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं.
रायसर के धोरों पर होगी पतंगबाजी : इस बार मकर संक्रांति से पहले ही बीकानेर में भी पतंगबाजी होगी. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में विश्व प्रसिद्ध पतंगबाज जोधपुर के असगर खां रायसर के धोरों पर पतंगबाजी करेंगे. इसके साथ वे यहां आने वाले लोगों के लिए पतंगों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे जिसमें देशी और विदेशी पतंगें होंगी. 12 जनवरी को पतंगबाज असगर खां जोधपुर द्वारा रायसर में पतंगों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस मौके पर विभिन्न प्रकार की देशी विदेशी पतंगें उड़ाने का प्रदर्शन भी होगा.