चौहटन (बाड़मेर). वांकलसरा बस्ती में एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने अपने 10 साला के बेटे टांके में डाल दिया और खुद भी टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पिता ही मानसिक रूप से तनाव में था और बेटा बोलने और सुनने में असमर्थ था .
घटना की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को टांके से बाहर निकालकर कब्जे में लिया और बस्तिवासियों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक कल्ला राम (50) पुत्र हंसाराम मेघवाल ने अपने दस साल के बेटे भोजराज को टांके में डालकर खुद भी टांके में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: बाड़मेर: नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन, जरूरतमंद दिव्यांगों में बांटे गए उपकरण
बता दें कि मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. घटना के दौरान मृतक के घर में कोई दूसरा सदस्य उपस्थित नहीं था, उसकी पत्नी चार-पांच दिन पहले अपने पीहर गई हुई थी. पुलिस ने दोनों मृकतों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम भी करवाया. पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.