बाड़मेर. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर बाड़मेर के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर एक दूल्हा-दुल्हन मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया. साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्गों मतदाता तक मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए. यही वजह है कि यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.
शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर मतदान करने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन : जिले के आगोर स्थित एक मतदान केंद्र पर शनिवार को दूल्हा राजवीर अपनी दुल्हन निरमा के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे, जिन्हें देख सभी हैरान रह गए. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य मतदाताओं ने दोनों का स्वागत किया. दूल्हे राजवीर ने बताया कि दोनों की पहले ही शादी हो गई है. वहीं शनिवार को घर में शादी की शेष बची रस्मों को पूरा किया जा रहा था, लेकिन इस बीच उन्होंने पहले मतदान करने का निर्णय लिया और सीधे वो मतदान केंद्र चले आए. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है.
इसे भी पढ़ें - 'उम्र तो बस एक आंकड़ा है'...राजस्थान में 100 साल के बुजुर्गों ने बूथ पर जाकर किया मतदान
फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा उत्साह : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, कुछ युवाओं ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इसको लेकर वो काफी खुश है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रेदश और अपने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किए हैं, ताकि सही जनप्रतिनिधि को चुन सके.
शाम 5 बजे तक जिले में हुआ 69.95 फीसदी मतदान : जिले में शनिवार शाम 5 बजे तक 69.95 फीसदी मतदान हुआ. इसमें शिव विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 75.26 फीसदी, बाड़मेर सीट पर 73.29, बायतु में 74.25, चौहटन में 68.63, सिवाना में 59.38, गुड़ामालानी में 72.61 और पचपदरा में 66.37 फीसदी मतदान हुआ.