बाड़मेर. जिले के ग्रामीण इलाकों में हिरण शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आलम यह है कि आए दिन हिरण शिकार (deer hunting) के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला जिले के समदड़ी क्षेत्र के सांवरड़ा-करमावास के बीच सड़क पर गुरुवार सुबह मृत हिरण पाया गया. जिसके बाद से ही लगातार ग्रामीणों में जबरदस्त तरीके से रोष है.
बताया जा रहा है है कि गोली से इस हिरण का शिकार किया गया है. हालांकि, इसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही बिश्नोई टाइगर फोर्स के दो दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर पहुंचे. सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग मौके पर आ गई लेकिन 3 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें. शिकंजे में शिकारी : 4 लोगों को मौत के घाट उतारने से दहशत में थे लोग, पकड़ा गया 'आदमखोर' पैंथर
वहीं हिरण के मृत पाए जाने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए. प्रथम दृष्टया यह साफ नजर आ रहा है कि हिरण का शिकार गोली से किया गया है. इस मामले में समदड़ी थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में शिकारी लगातार हिरण का शिकार कर रहे हैं. जिसके चलते वन्य प्रेमियों में जबरदस्त तरीके से गुस्सा देखने को मिल रहा है. बिश्नोई टाइगर फोर्स लगातार इन मामलों पर शिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा है.