ETV Bharat / state

नगर परिषद के 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 12:20 PM IST

बाड़मेर के बालोतरा में 2 दिव्यांग कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से बदहाल उद्यान की तस्वीर बदल दी है. नगर परिषद ने स्वचछता अभियान के तहत इस उद्यान को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. उद्यान की तस्वीर बदलने से लोग भी खुश नजर आ रहे हैं.

Balotra Barmer News, नगर परिषद बाड़मेर
दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

बालोतरा (बाड़मेर). नगरपरिषद के मुख्य द्वार पर स्थित उद्यान की सूरत अब बदल गई है. नगरपरिषद के ही 2 दिव्यांग सफाई कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस उद्यान को निखारा है. नगर परिषद ने गोपाराम और अर्जुन राम भील को गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.दोनों दिव्यांग कार्मिक सुबह 8 बजे बगीचे में पहुंचते हैं और दिन भर काम करते हैं.

दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

दोनों पौधों को पानी देने के साथ ही, साफ-सफाई और नए पौधे लगाने का काम करते हैं. पहले यहां जगह-जगह कचरा और शराब की बोतलें नजर आती थीं, लेकिन अब दोनों की मेहनत से उद्यान नए रूप में नजर आ रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी इस हरे-भरे उद्यान में ही दोपहर का लंच करते हैं.

पढ़ें- मावठ के बाद उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ ही शहरवासी भी दिव्यांग कर्मचारियों के काम की तारीफ कर रहे हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). नगरपरिषद के मुख्य द्वार पर स्थित उद्यान की सूरत अब बदल गई है. नगरपरिषद के ही 2 दिव्यांग सफाई कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस उद्यान को निखारा है. नगर परिषद ने गोपाराम और अर्जुन राम भील को गार्डन को संवारने की जिम्मेदारी दी थी. दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.दोनों दिव्यांग कार्मिक सुबह 8 बजे बगीचे में पहुंचते हैं और दिन भर काम करते हैं.

दिव्यांग कर्मचारियों ने बदली बदहाल उद्यान की तस्वीर

दोनों पौधों को पानी देने के साथ ही, साफ-सफाई और नए पौधे लगाने का काम करते हैं. पहले यहां जगह-जगह कचरा और शराब की बोतलें नजर आती थीं, लेकिन अब दोनों की मेहनत से उद्यान नए रूप में नजर आ रहा है. नगर परिषद के कर्मचारी इस हरे-भरे उद्यान में ही दोपहर का लंच करते हैं.

पढ़ें- मावठ के बाद उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ ही शहरवासी भी दिव्यांग कर्मचारियों के काम की तारीफ कर रहे हैं.

Intro:
rj_bmr_ydhan_surat_avb_rjc10097


नगरपरिषद कार्मिक दिव्यांगों ने बदहाल उद्यान की बदली सूरत


बालोतरा- नगरपरिषद के मुख्य द्वारा ओर परिषद का उद्यान जो बदहाली के आंसू रो रहा था। जगह जगह कचरा, शराब की बोतलें नजर आती थी । आज उस बगीचे में रंग बिरंगे पौधों के साथ हरा भरा दृश्य नजर आ रहा है। इस उद्यान को सँवारे ने लिए नगरपरिषद की ओर से जिम्मेदारी दो दिव्यांग लोगो को सौंपी गई हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत व लग्न से जो बदहाल नजर आ रहा था उसमें नया रूप निखारा है। दोनों दिव्यांग गोपाराम व अर्जुनराम भील सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती में इनका चयन हुआ था। Body:नगर परिषद की ओर से इनको उद्यान को संवारने के कार्य मे लगाया। दिव्यांग होते हुए इन दोनों की कार्य करने की शैली से आज उद्यान नए रूप में नजर आ रहा है। दोनों सुबह 8 बजे उद्यान में पहुंचते है इसके बाद दिन भर उस उद्यान में रहकर साफ सफाई, नए पोधो को लगाना, पोधो को पानी देने का कार्य करते हुए नजर आते हैं। नगरपरिषद में काम से पहुंचने वाले शहर वासी भी अब इनके कार्य की प्रशंसा करते नजर आते हैं। बगीचे में लगे रंग बिरंगे फूलों से वातावरण हरा भरा नजर आ रहा है। और दोपहर में मंच के दौरान अब परिषद के कार्मिक भी वँहा बैठे दिखाई देता है। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त का भी ईटीवी भारत के माध्यम से धन्यवाद दिया कि हम दिव्यांग है हमे सफाई कार्य मे नही लगवाते हुए शहर को जो बदहाल नजर आने वाले उद्यान संवारने के कार्य मे लगाया, ओर उन्होंने हमको प्रोत्साहित भी किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.