ETV Bharat / state

बाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार - बाड़मेर में अवैध शराब

अनलॉक में मिली छूट के बाद फिर से राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पूरी तरीके से खुल गया है. जिसके बाद शराब माफिया पूरी तरीके से एक्टिव हो गए हैं. पहले की तरह ही शराब को अवैध तरीके से गुजरात भेजा जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था. इसी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 55 लाख की शराब बरामद की है.

smuggling liquor in Barmer, illegal liquor in Barmer
पुलिस ने पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:42 AM IST

बाड़मेर. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी गई है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब

जानकारी के अनुसार पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जोधपुर की तरफ से एक भारत गैस टैंकर आ रहा है. जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. टैंकर में भरकर शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पचपदरा थाना पुलिस ने पर दुधवा पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी की. इस दौरान भारत गैस के टैंकर गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया.

पढ़ें- चूरू के सदर थाने से महज कुछ दूरी पर शराब कारोबारी से दिनदहाड़े लूट

पुलिस ने गैस के टैंकर को रुकवाकर तलाशी ली, तो अंदर हरियाणा निर्मित 946 कार्टून अवैध शराब पाई गई. जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही टैंकर चालक सुरता राम निवासी धनाऊ को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि शराब के काले कारोबार के माफियाओं का पता लगाया जा सके. साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

बाड़मेर. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी गई है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब

जानकारी के अनुसार पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जोधपुर की तरफ से एक भारत गैस टैंकर आ रहा है. जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. टैंकर में भरकर शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पचपदरा थाना पुलिस ने पर दुधवा पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी की. इस दौरान भारत गैस के टैंकर गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया.

पढ़ें- चूरू के सदर थाने से महज कुछ दूरी पर शराब कारोबारी से दिनदहाड़े लूट

पुलिस ने गैस के टैंकर को रुकवाकर तलाशी ली, तो अंदर हरियाणा निर्मित 946 कार्टून अवैध शराब पाई गई. जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही टैंकर चालक सुरता राम निवासी धनाऊ को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि शराब के काले कारोबार के माफियाओं का पता लगाया जा सके. साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.