बाड़मेर. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी गई है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पचपदरा थाना अधिकारी सुखराम बिश्नोई को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जोधपुर की तरफ से एक भारत गैस टैंकर आ रहा है. जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. टैंकर में भरकर शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पचपदरा थाना पुलिस ने पर दुधवा पुलिस चौकी के पास नाकेबंदी की. इस दौरान भारत गैस के टैंकर गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया.
पढ़ें- चूरू के सदर थाने से महज कुछ दूरी पर शराब कारोबारी से दिनदहाड़े लूट
पुलिस ने गैस के टैंकर को रुकवाकर तलाशी ली, तो अंदर हरियाणा निर्मित 946 कार्टून अवैध शराब पाई गई. जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही टैंकर चालक सुरता राम निवासी धनाऊ को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि शराब के काले कारोबार के माफियाओं का पता लगाया जा सके. साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.