ETV Bharat / state

बाड़मेरः बिठुजा ट्रस्ट ने एनजीटी के नियमों की उड़ाई धज्जियां, हानिकारक स्लज गड्ढे में पाटा - बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र

एनजीटी के सख्त निर्देशों के बावजूद बालोतरा में औद्योगिक प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट से हानिकरक स्लज को देर रात को दीवार तोड़ बाहर फैला दिया गया. प्लांट के कार्मिकों और पदाधिकारियों ने सुबह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए स्लज को मिट्टी में जमींदोज करने की कोशिश में जुटे नजर आए.

Land spread by spreading harmful sludge, barmer news, बाड़मेर न्यूज
हानिकारक स्लज को बाहर फैलाकर किया जमींदोज
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 4:35 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड में बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट से हानिकरक स्लज को देर रात दीवार तोड़ बाहर फैला दिया गया.

हानिकारक स्लज को बाहर फैलाकर किया जमींदोज

गौरतलब है कि बिठुजा में बार बार प्रदूषित पानी और स्लज के निस्तारण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर बार उनकी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आ रहे है. बता दें कि बिठुजा में प्रदुषण नियंत्रण के दावे फेल होते नजर आ रहे है. सीईटीपी ट्रस्ट ने प्लांट की दीवार को तोड़कर बड़ी मात्रा में प्रदूषित स्लज को बाहर फैला दी. उसके बाद फैली स्लज को मिट्टी में दबाई गई. दोपहर को मीडिया और लोगों की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जूयोल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर मौजूद ट्रस्ट के पदाधिकारियों को फटकार लगाई.

पढ़ेंः बाड़मेर: लूणी नदी में आ रहे रसायन युक्त प्रदूषित पानी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

वहीं मीडिया के सामने अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि मौके की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी. बिठुजा के प्रदूषण का मामला एनजीटी में विचाराधीन है. जिसको लेकर 20 दिसंबर को एनजीटी में सुनवाई भी होने वाली है. एनजीटी द्वारा बार बार प्रदूषण के हालातों को सुधारने के निर्देश दिए जा रहे है, लेकिन सीईटीपी ट्रस्ट उस पर अंकुश लगाने की बजाय निर्देशों को ताक पर रखते दिखाई दे रहा है.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड में बिठुजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट से हानिकरक स्लज को देर रात दीवार तोड़ बाहर फैला दिया गया.

हानिकारक स्लज को बाहर फैलाकर किया जमींदोज

गौरतलब है कि बिठुजा में बार बार प्रदूषित पानी और स्लज के निस्तारण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर बार उनकी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आ रहे है. बता दें कि बिठुजा में प्रदुषण नियंत्रण के दावे फेल होते नजर आ रहे है. सीईटीपी ट्रस्ट ने प्लांट की दीवार को तोड़कर बड़ी मात्रा में प्रदूषित स्लज को बाहर फैला दी. उसके बाद फैली स्लज को मिट्टी में दबाई गई. दोपहर को मीडिया और लोगों की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जूयोल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर मौजूद ट्रस्ट के पदाधिकारियों को फटकार लगाई.

पढ़ेंः बाड़मेर: लूणी नदी में आ रहे रसायन युक्त प्रदूषित पानी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

वहीं मीडिया के सामने अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि मौके की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी. बिठुजा के प्रदूषण का मामला एनजीटी में विचाराधीन है. जिसको लेकर 20 दिसंबर को एनजीटी में सुनवाई भी होने वाली है. एनजीटी द्वारा बार बार प्रदूषण के हालातों को सुधारने के निर्देश दिए जा रहे है, लेकिन सीईटीपी ट्रस्ट उस पर अंकुश लगाने की बजाय निर्देशों को ताक पर रखते दिखाई दे रहा है.

Intro:rj_bmr_hanikark_salj_jmiidoj_bithuja_avb_rjc10097


बिठुजा ट्रस्ट ने एनजीटी के नियमो को ताक पर ऱखकर देर रात हानिकारक स्लज को बाहर फैला किया जमीदोज


बालोतरा- एनजीटी के सख्त निर्देशो के बावजूद बालोतरा में ओद्योगिक प्रदूषण थमने का नाम नही ले रहा है।बिठुजा ओद्योगिक क्षेत्र स्थित सीईटीपी प्लांट से हानिकरक स्लज को देर रात को दीवार तोड़ बाहर फैला दिया गया। प्लांट के कार्मिको व पदाधिकारियों ने सुबह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए स्लज को मिट्टी में जमींदोज करने की कोशिश में जुटे नजर आए। प्लांट के पदाधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल को सूचित किए बिना ही अपनी करगुजारी को छुपाने के प्रयास करने में लगे रहे। Body:गौरतलब है कि बिठुजा में बार बार प्रदूषित पानी व स्लज के निस्तारण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हर बार उनकी गलतियों पर पर्दा डालते नजर आ रहे है। बता दे कि बिठुजा में प्रदुषण नियंत्रण के दावे फेल होते नजर आ रहे है। सीईटीपी ट्रस्ट ने प्लांट की दीवार को तोड़ बड़ी मात्रा में प्रदूषित स्लज को बाहर फैला दी। उसके बाद फैली स्लज को मिट्टी में दबाई गई। दोपहर को मीडिया व लोगो की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जूयोल मौके पर पहुचे ओर मौका मुआयना किया। क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर मौजूद ट्रस्ट के पदाधिकारियों को फटकार लगाई। वही मीडिया के सामने अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि मौके की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जाएगी। बिठुजा के प्रदूषण का मामला एनजीटी में विचाराधीन है । जिसको लेकर 20 दिसम्बर को एनजीटी में सुनवाई भी होने वाली है। एनजीटी द्वारा बार बार प्रदूषण के हालातों को सुधारने के निर्देश दिए जा रहे है । लेकिन सीईटीपी ट्रस्ट उस पर अंकुश लगाने की बजाय निर्देशों को ताक पर रखते दिखाई दे रहा है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.