बाड़मेर: बाड़मेर(Barmer) जिले के बायतु कस्बे का ये वीडियो (Viral Video) बताया जा रहा है. हाथापाई की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video Of Barmer) में दो महिलायें मिलकर एक महिला को निशाना बना रही है. वहीं विवाद में महिला पर जेसीबी भी चढ़ाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की एफ आई आर दर्ज कर दी है साथ ही जांच शुरू कर दी है.
बचाने की गुहार लगाती रही पीड़ित
Viral Video में दिख रहा है कि जमीन पर लिटाकर दो महिलाएं एक महिला पर लगातार हमले (woman Attacked) कर रही हैं. एक महिला दूसरी को जमीन पर लिटा कर पीट रही है तो दूसरी डंडे बरसा रही हैं और लात से भी चला रही हैं. इस बीच पीड़ित चीखती चिल्लाती भी देखी और सुनी जा सकती है. वीडियो (Barmer Viral Video) की शुरुआत में एक जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) लोगों को परेशान करता दिख रहा है. साफ नजर आ रहा है कि कैसे वो मशीन को आगे पीछे भगा रहा है. इसके बाद एक महिला दौड़ती भागती नजर आ रही है. आसपास लोगों की ठीक ठाक भीड़ भी दिख रही है.
पढ़ें-Viral Video: अलवर में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा-काटे बाल, जानें क्यों?
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने इसे जमीनी विवाद (Land Dispute) का नतीजा करार दिया है. उसके मुताबिक दो पक्षों में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मामला कब्जे को लेकर है. एक पक्ष जब अपना कब्जा जमाने वहां पहुंचा तो दूसरे ने जमीन को बचाने में अपनी जुगत लगाई. इसी दौरान वहां महिलाओं की आपसी झड़प (Women Fight) पेश आई.