बारां. अटरू शहर की एक पॉश कॉलोनी स्थित एक मंडी व्यापारी के सूने मकान में रविवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मकान से 54 तोला सोना, 4 किलो चांदी व साढ़े 4 लाख नकदी पर हाथ साफ किया. वहीं, घटना के दौरान व्यापारी का परिवार यात्रा पर गया था. चोरी के इस मामले में अटरू सीआई मुकेश मीणा ने कहा कि मकान मालिक की ओर से दर्ज कराई गई रिर्पोट में 54 तोला सोना, 4 किलो चांदी व साढ़े 4 लाख नकदी चोरी होने की बात कही गई है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की शिनाख्त की जा सके.
जानें पूरा मामला : दरअसल, अटरू थाना मुख्यालय की हाट चौक पॉश कॉलोनी स्थित एक मंडी व्यापारी के घर से लाखों की नकदी के साथ ही स्वर्ण आभूषण व ज्वेलरी चोरी की घटना सामने आई. थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य मेवाड़ तीर्थ यात्रा पर गए थे. वहीं, चोरी से पहले रैकी की बात भी कही जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि दो चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और फिर खिड़की को काटकर भीतर घुसे. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिए.
इसे भी पढ़ें - चोरी करने घर में घुसे चोरों ने महिला का गला काटा, दो बच्चियों को भी चाकुओं से गोदा
मंडी व्यापारी नवल किशोर सिंघल की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया कि घर की दो महिलाओं के कमरों से क्रमशः 14 व 40 तोला सोने के जेवर और दो किलो चांदी के आभूषण के साथ ही दूसरी महिला के कमरे से 40 तोला सोने के आभूषण और 2 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुई है. यानी कुल 54 तोला सोना और 4 किलो चांदी के अलावा साढ़े 4 लाख नकदी लेकर चोर फरार हो गए. वहीं, जब जीपीएस के माध्यम से परिवार के सदस्यों ने रात में सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी. इसके बाद सोमवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. वहीं, दोपहर के दौरान जब परिवार के लोग सांवरिया जी से लौटे तो चोरी का खुलासा हुआ. इसके बाद अटरू थाने के वृत निरीक्षक मुकेश मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.