बारां. नेशनल हाईवे 27 पर मामोनी गांव के पास एक सड़क हादसा (Road Accident in Baran) हो गया. एक पजेरो कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डीवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 5 लोग घायल हो गये, जिन्हे शाहबाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कोटा लाडपुरा से वाल्मीकि समाज का एक परिवार चारपहिया गाड़ी में सवार होकर यूपी शादी में जा रहा था. अचानक गाय के सामने आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर जा चढ़ी. गाड़ी पलटने की सूचना (Car overturned in Baran) मिलने पर गांव के पास से कुछ लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Road Accident in Barmer : बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी में भीषण भिड़ंत, एक की मौत 3 घायल
एंबुलेंस के जरिए घायलों को शाहाबाद चिकित्सालय रेफर किया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य को बारां राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया. यहां कार चालक महेंद्र पुत्र मुन्नालाल की भी मौत हो गई. घायलों का उपचार बारां अस्पताल में जारी है.