अंता (बारां). इलाके के राधिका मैरिज गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी की ओर से किया गया. जिसमें 150 यूनिट रक्तदान हुआ. समारोह में मौजूद जेके लोन अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर एच एल मीना ने अंता चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज चालू करने का सुझाव दिया.
वहीं, रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर एसडीओ जनक सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्तदान करके किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है. ऐसे में इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए.
पढ़ें: मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा...सीएम मांगेंगे तो दूंगा: कुलपति आरके कोठारी
बता दें कि इससे पूर्व हाड़ौती ब्लड डोनर समिति की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच एल मीना, एसडीओ जनक सिंह, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, पलायथा सरपंच प्रियंका नन्दवाना का स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम के अंत में रक्तदान शिविर के सूत्रधार पवन मोहबिया ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस शिविर में धर्मेंद्र तिवारी, कमलेश बंसल, महेश सिंघल, सुरेंद्र नागर, टिक्कू पंजाबी सहित कई नव युवकों का सहयोग रहा.