ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप - कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें कुशलगढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक और सीएचसी के लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Kushalgarh news, corona positive
कुशलगढ़ में लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 12:21 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक और सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुशलगढ़ में शुक्रवार को 43 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें पंचायत समिति में 34 वर्षीय कनिष्ठ सहायक और 50 वर्षीय सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 1570 नए मामले, 13 की मौत, आंकड़ा 87,797

कनिष्ठ सहायक और लैब टेक्नीशियन को बुखार होने पर सैंपलिंग की गई. पंचायत समिति में 8 दिन पूर्व ही प्रसार अधिकारी पॉजिटिव आया था. इसके अलावा वार्ड नं 6 निवासी 28 वर्षीय महिला को गले में खराश और बुखार होने पर सैंपल करवाने पर पॉजिटिव आई है. वहीं वार्ड नं 7 नेहरू मार्ग पर पॉजिटिव आई सास-बहू के घर से 4 दिन पूर्व ही प्रौढ़ पॉजिटिव आया था. ये लोग मोहल्ले में एक महिला शिक्षिक के निधन पर वहां बैठने गया था.

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: राजस्थान का ये गांव जहां एक्टिविटी बेस्ड कराई जाती है पढ़ाई

वार्ड नं 7 में ही 52 वर्षीय प्रौढ़ को सर्दी-जुकाम होने पर सैंपलिंग करवाई थी. इनके पुत्र का मेडिकल स्टोर है. वहीं पंचायत समिति में दूसरा केस आने पर स्टाफ के 37 जनों की सैंपलिंग करवाई गई है. विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा ने बिना कार्य और मास्क के पंचायत समिति में प्रवेश पर रोक लगाई हैं. साथ ही सज्जनगढ़ कस्बे से भी तीन नए लोग संक्रमित आए हैं.

जनजाति और संत समाज की बैठक आयोजित

कुशलगढ़ में शनिवार को जनजाति व संत समाज की ओर से पुलिस थाने के पीछे एक बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद जनजाति व संत समाज ने पैदल रैली के रूप में कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां धर्म और संस्कृति के नाम पर बीटीपी कार्यकर्ताओं का द्वारा अराजक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की. इस दौरान जनजाति व संत समाज ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि उदयपुर संभाग में जनजाति क्षेत्र में धर्म विरोधी गतिविधियां और हिंदू संस्कृति पर हमले किए जा रहे हैं. धार्मिक सामाजिक विद्वेष व जातिगत वैमनस्यता फैलाई जा रही हैं. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ पंचायत समिति में कनिष्ठ सहायक और सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुशलगढ़ में शुक्रवार को 43 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें पंचायत समिति में 34 वर्षीय कनिष्ठ सहायक और 50 वर्षीय सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 1570 नए मामले, 13 की मौत, आंकड़ा 87,797

कनिष्ठ सहायक और लैब टेक्नीशियन को बुखार होने पर सैंपलिंग की गई. पंचायत समिति में 8 दिन पूर्व ही प्रसार अधिकारी पॉजिटिव आया था. इसके अलावा वार्ड नं 6 निवासी 28 वर्षीय महिला को गले में खराश और बुखार होने पर सैंपल करवाने पर पॉजिटिव आई है. वहीं वार्ड नं 7 नेहरू मार्ग पर पॉजिटिव आई सास-बहू के घर से 4 दिन पूर्व ही प्रौढ़ पॉजिटिव आया था. ये लोग मोहल्ले में एक महिला शिक्षिक के निधन पर वहां बैठने गया था.

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: राजस्थान का ये गांव जहां एक्टिविटी बेस्ड कराई जाती है पढ़ाई

वार्ड नं 7 में ही 52 वर्षीय प्रौढ़ को सर्दी-जुकाम होने पर सैंपलिंग करवाई थी. इनके पुत्र का मेडिकल स्टोर है. वहीं पंचायत समिति में दूसरा केस आने पर स्टाफ के 37 जनों की सैंपलिंग करवाई गई है. विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा ने बिना कार्य और मास्क के पंचायत समिति में प्रवेश पर रोक लगाई हैं. साथ ही सज्जनगढ़ कस्बे से भी तीन नए लोग संक्रमित आए हैं.

जनजाति और संत समाज की बैठक आयोजित

कुशलगढ़ में शनिवार को जनजाति व संत समाज की ओर से पुलिस थाने के पीछे एक बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद जनजाति व संत समाज ने पैदल रैली के रूप में कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां धर्म और संस्कृति के नाम पर बीटीपी कार्यकर्ताओं का द्वारा अराजक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की. इस दौरान जनजाति व संत समाज ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि उदयपुर संभाग में जनजाति क्षेत्र में धर्म विरोधी गतिविधियां और हिंदू संस्कृति पर हमले किए जा रहे हैं. धार्मिक सामाजिक विद्वेष व जातिगत वैमनस्यता फैलाई जा रही हैं. इस पर तत्काल रोक लगाई जाए.

Last Updated : Sep 5, 2020, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.