ETV Bharat / state

प्रभु हत्याकांड में आया नया मोड़, प्रेमिका ने पुलिस को बताई उस रात की कहानी - rajasthan

बांसवाड़ा के चर्चित प्रभु हत्याकांड के रहस्य से पुलिस पर्दा हटाने की तैयारी में है. पेड़ पर लटके मिले प्रभु के प्रकरण को अब तक पुलिस आत्महत्या मानकर चल रही थी. लेकिन मृतक की प्रेमिका के पुलिस के सामने आने और गैंगरेप कबूल करने के बाद गुत्थी ओर उलझ गई. पुलिस ने केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों की पहचान की है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

प्रभु हत्याकांड का जल्द खुलासा कर सकती है पुलिस
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 3:50 AM IST

बांसवाड़ा. चर्चित प्रभु हत्याकांड में पुलिस मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई है. इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद तहकीकात में प्रकरण की कड़ी दर कड़ी परतें खुलती जा रही है. फिलहाल प्रभु की हत्या की गई थी या उसने आत्महत्या की, तथ्यों के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है लेकिन प्रकरण में तीन लोगों की पहचान की गई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा.

प्रभु हत्याकांड का जल्द खुलासा कर सकती है पुलिस
दरअसल, सदर थाना अंतर्गत घलकिया गांव में प्रभु नामक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया. उसका शव खून से बुरी तरह से सना हुआ था. सिर पर चोट के दो निशान पाए गए. पुलिस ने पीएम के बाद प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू की.वांटेड अपराधी के घर मिला मोबाइलपुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू करते हुए प्रभु के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला. हालांकि यह मोबाइल काफी समय तक स्विच ऑफ मिला लेकिन एक बार स्विच ऑन होने के बाद इसकी लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए पुलिस निचला घंटाला पहुंची जहां यह मोबाइल एक महिला के पास मिला. पूछताछ के दौरान उसने उक्त मोबाइल अपने पति से मिलना बताया. उसका पति कई मामलों में वांछित है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसके बाद से ही पुलिस की नजर उक्त आरोपी पर चल रही है.गैंगरेप पीड़िता पुलिस के सामने आईइस हत्याकांड को खोलने में पुलिस के लिए एक युवती के बयान काफी मददगार साबित हो रहा है. अपने बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई की रात्रि को उसका बॉयफ्रेंड प्रभु बाइक लेकर उसके गांव आया था और देर रात उसके साथ बैठकर गलकिया गांव की ओर जा रहे थे की रेबारियों की ढाणी के पास सेनावासा की ओर से आते तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की. उन्होंने प्रभु पर हमला करते हुए उसके सिर पर तलवार से वार किए और लाठी से भी मारा पीटा और उसे भगा दिया. उसने अपने बयान में युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप किए जाने की भी जानकारी दी.आत्महत्या या हत्या, संदिग्धों के हत्थे चढ़ने पर हटेगा पर्दाप्रभु पेड़ पर चुन्नी से लटका मिला था. ऐसे में उसने आत्महत्या की या फिर आरोपियों ने उसे ठिकाने लगाया, फिलहाल पुलिस किसी भी तरह के दावे से बच रही है. बलात्कार पीड़िता के बयानों के आधार पर फिलहाल पुलिस ग्लानि के मारे प्रभु द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेच यह है कि सिर पर तलवार से दो वार होने और रक्त रंजित होने के बावजूद प्रभु मौके से रात्रि को 20 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया. पुलिस की यह थीम जानकारों के गले नहीं उतर रही है.पीड़िता निकली गर्भवतीइस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि जिस युवती ने गैंग रेप की शिकायत की है वह गर्भ से निकली. गैंगरेप के 2 से 3 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे हॉस्पिटल लाया गया जहां से गर्भपात के लिए उसे उदयपुर रेफर किया गया. जबकि पीड़िता अविवाहित है.आरोपी ट्रेस आउट सिर्फ गिरफ्तारी बाकीपुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल के अनुसार मामले को काफी हद तक सुलझा लिया गया है और पुलिस प्रभु की मौत के मामले को ट्रेस आउट करने के करीब पहुंच गई है. तीनों ही आरोपियों को आईडेंटिफाई कर दिया गया है. इसमें सुनील नाम का वांटेड शामिल है. घटना के बाद से ही सुनील सहित उसके दो सहयोगी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

डीवाईएसपी के अनुसार अपनी महिला मित्र के साथ अनहोनी की आशंका में प्रभु घबरा गया और पुलिस की पूछताछ और समाज के लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आशंका में उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल हम तीनों आरोपियों की तलाश मैं है. उसके बाद हकीकत सामने आ पाएगी.

बांसवाड़ा. चर्चित प्रभु हत्याकांड में पुलिस मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई है. इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद तहकीकात में प्रकरण की कड़ी दर कड़ी परतें खुलती जा रही है. फिलहाल प्रभु की हत्या की गई थी या उसने आत्महत्या की, तथ्यों के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है लेकिन प्रकरण में तीन लोगों की पहचान की गई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगा.

प्रभु हत्याकांड का जल्द खुलासा कर सकती है पुलिस
दरअसल, सदर थाना अंतर्गत घलकिया गांव में प्रभु नामक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया. उसका शव खून से बुरी तरह से सना हुआ था. सिर पर चोट के दो निशान पाए गए. पुलिस ने पीएम के बाद प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू की.वांटेड अपराधी के घर मिला मोबाइलपुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू करते हुए प्रभु के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला. हालांकि यह मोबाइल काफी समय तक स्विच ऑफ मिला लेकिन एक बार स्विच ऑन होने के बाद इसकी लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए पुलिस निचला घंटाला पहुंची जहां यह मोबाइल एक महिला के पास मिला. पूछताछ के दौरान उसने उक्त मोबाइल अपने पति से मिलना बताया. उसका पति कई मामलों में वांछित है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है. उसके बाद से ही पुलिस की नजर उक्त आरोपी पर चल रही है.गैंगरेप पीड़िता पुलिस के सामने आईइस हत्याकांड को खोलने में पुलिस के लिए एक युवती के बयान काफी मददगार साबित हो रहा है. अपने बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई की रात्रि को उसका बॉयफ्रेंड प्रभु बाइक लेकर उसके गांव आया था और देर रात उसके साथ बैठकर गलकिया गांव की ओर जा रहे थे की रेबारियों की ढाणी के पास सेनावासा की ओर से आते तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की. उन्होंने प्रभु पर हमला करते हुए उसके सिर पर तलवार से वार किए और लाठी से भी मारा पीटा और उसे भगा दिया. उसने अपने बयान में युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप किए जाने की भी जानकारी दी.आत्महत्या या हत्या, संदिग्धों के हत्थे चढ़ने पर हटेगा पर्दाप्रभु पेड़ पर चुन्नी से लटका मिला था. ऐसे में उसने आत्महत्या की या फिर आरोपियों ने उसे ठिकाने लगाया, फिलहाल पुलिस किसी भी तरह के दावे से बच रही है. बलात्कार पीड़िता के बयानों के आधार पर फिलहाल पुलिस ग्लानि के मारे प्रभु द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेच यह है कि सिर पर तलवार से दो वार होने और रक्त रंजित होने के बावजूद प्रभु मौके से रात्रि को 20 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया. पुलिस की यह थीम जानकारों के गले नहीं उतर रही है.पीड़िता निकली गर्भवतीइस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि जिस युवती ने गैंग रेप की शिकायत की है वह गर्भ से निकली. गैंगरेप के 2 से 3 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे हॉस्पिटल लाया गया जहां से गर्भपात के लिए उसे उदयपुर रेफर किया गया. जबकि पीड़िता अविवाहित है.आरोपी ट्रेस आउट सिर्फ गिरफ्तारी बाकीपुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल के अनुसार मामले को काफी हद तक सुलझा लिया गया है और पुलिस प्रभु की मौत के मामले को ट्रेस आउट करने के करीब पहुंच गई है. तीनों ही आरोपियों को आईडेंटिफाई कर दिया गया है. इसमें सुनील नाम का वांटेड शामिल है. घटना के बाद से ही सुनील सहित उसके दो सहयोगी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.

डीवाईएसपी के अनुसार अपनी महिला मित्र के साथ अनहोनी की आशंका में प्रभु घबरा गया और पुलिस की पूछताछ और समाज के लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आशंका में उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल हम तीनों आरोपियों की तलाश मैं है. उसके बाद हकीकत सामने आ पाएगी.

Intro:बांसवाड़ाl चर्चित प्रभु हत्याकांड में पुलिस मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई हैl इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड के साथ गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद तहकीकात में प्रकरण की कड़ी दर कड़ी खुलती जा रही है फिलहाल प्रभु की हत्या की गई थी या उसने आत्महत्या की, तथ्यों के आधार पर इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है लेकिन प्रकरण में तीन लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है । उनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ पाएगाl


Body:14 जुलाई को सदर थाना अंतर्गत घलकिया गांव में प्रभु नामक युवक का शव पेड़ पर लटका पाया गया। उसका शव खून से बुरी तरह से सना हुआ था। सिर पर चोट के दो निशान पाए गए। पुलिस ने पीएम के बाद प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू की।

वांटेड अपराधी के घर मिला मोबाइल

पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू करते हुए प्रभु के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला। हालांकि यह मोबाइल काफी समय तक स्विच ऑफ मिला लेकिन एक बार स्विच ऑन होने के बाद इसकी लोकेशन ट्रेस आउट करते हुए पुलिस निचला घंटाला पहुंची जहां यह मोबाइल एक महिला के पास मिला। पूछताछ के दौरान उसने उक्त मोबाइल अपने पति से मिलना बताया। उसका पति कई मामलों में वांछित है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है। उसके बाद से ही पुलिस की नजर उक्त आरोपी पर चल रही है।

गैंगरेप पीड़िता पुलिस के सामने आई

इस हत्याकांड को खोलने में पुलिस के लिए एक युवती के बयान काफी मददगार साबित हो रहे हैं। अपने बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई की रात्रि को उसका बॉयफ्रेंड प्रभु बाइक लेकर सेनावासा के पास उसके गांव आया था और देर रात उसके साथ बैठकर गलकिया गांव की ओर जा रहे थे की रेबारियों की ढाणी के पास सेनावासा की ओर से आते तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की। उन्होंने प्रभु पर हमला करते हुए उसके सिर पर तलवार से वार किए और लाठी से भी मारा पीटा और उसे भगा दिया। उसने अपने बयान में युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप किए जाने की भी जानकारी दी।

आत्महत्या या हत्या, संदिग्धों के हत्थे चढ़ने पर हटेगा पर्दा

प्रभु पेड़ पर चुन्नी से लटका मिला था। ऐसे में उसने आत्महत्या की या फिर आरोपियों ने उसे ठिकाने लगाया, फिलहाल पुलिस किसी भी तरह के दावे से बच रही है। बलात्कार पीड़िता के बयानों के आधार पर फिलहाल पुलिस ग्लानि के मारे प्रभु द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जता रही है लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेच यह है कि सिर पर तलवार से दो वार होने और रक्त रंजित होने के बावजूद प्रभु मौके से रात्रि को 20 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया। पुलिस की यह थीम जानकारों के गले नहीं उतर रही है।




Conclusion:पीड़िता निकली गर्भवती

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि जिस युवती ने गैंग रेप की शिकायत की है वह गर्भ से निकली। गैंगरेप के 2 से 3 दिन बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे हॉस्पिटल लाया गया जहां से गर्भपात के लिए उसे उदयपुर रेफर किया गया। जबकि पीड़िता अनमैरिड है।

आरोपी ट्रेस आउट सिर्फ गिरफ्तारी बाकी

पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल के अनुसार मामले को काफी हद तक सुलझा लिया गया है और पुलिस प्रभु की मौत के मामले को ट्रेस आउट करने के करीब पहुंच गई है। तीनों ही आरोपियों को आईडेंटिफाई कर दिया गया है। इसमें सुनील नाम का वांटेड शामिल है। घटना के बाद से ही सुनील सहित उसके दो सहयोगी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। डीवाईएसपी के अनुसार अपनी महिला मित्र के साथ अनहोनी की आशंका में प्रभु घबरा गया और पुलिस की पूछताछ और समाज के लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आशंका में उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल हम तीनों आरोपियों की तलाश मैं है। उसके बाद.हकीकत सामने आ पाएगी।

बाइट....... प्रभाती लाल डीएसपी बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.