घाटोल (बांसवाड़ा). आगामी चुनाव को लेकर सांसद कनकमल कटारा ने गुरुवार को घाटोल विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद पंचाल ने सांसद को राम मंदिर का मॉडल भेंटकर अभिवादन किया.
कार्यक्रम में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने घाटोल की प्रसिद्ध डगिया तालाब को विकसित और नवीनीकरण के लिए 2.59 करोड़ का डीपीआर तैयार कर केंद्रीय जल मंत्रालय से बजट स्वीकृति कराने की मांग की. साथ ही प्रस्तावित चित्तौड़ से बांसवाड़ा वाया सांवरियासेठ, प्रतापगढ़, पीपलखूंट, घाटोल हेतु प्रतापगढ़ रेल प्लान में जोड़ने की मांग उठाई. साथ ही बांसवाड़ा को उदयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली की सप्ताह में दो दिन हवाई यात्रा शुरूकर बांसवाड़ा को हवाई सेवा से जोड़ने, हरो नदी, पड़ौली राठौड़ नदी पर पुल निर्माण, माही की नहरों के रखरखाव, घाटोल वन क्षेत्र में चारदीवारी हेतु केंद्र सरकार से बजट स्वीकृति की मांग की.
यह भी पढ़ें. बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित
साथ ही विधायक निनामा ने घाटोल प.स की सोना मगरी, जगपुरा में स्वर्ण भंडार आरक्षित क्षेत्र में भूमि आवंटन पर रोक हटाने की मांग की. कार्यक्रम में अतिथियों में सांसद कनकमल कटारा, विधायक हरेंद्र निनामा, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, निवर्तमान प्रधान सेना देवी, उप प्रधान ऋषभ शाह, मंडल अध्यक्ष अमरसिंह सांयावत, जगमालसिंह चौहान मौजूद रहे.