ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में निकाली गई 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च, लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक

author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:46 PM IST

बांसवाड़ा में शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत करीब 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को मास्क के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश दिया गया.

बांसवाड़ा में निकली पैदल मार्च, foot march in Banswara
4 किलोमीटर लंबी पैदल मार्च

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर तरह के कदम उठा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार शाम शहर में स्काउट और पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों को मास्क के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश दिया गया. करीब 4 किलोमीटर लंबे मार्च में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के साथ पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी शामिल थे.

4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च

जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से स्काउट गाइड की मदद से यह मार्च निकाला गया. कलेक्ट्रेट से रूट शुरू हुआ मार्च हॉस्पिटल तिराहा, कुशलबाग, गांधी मूर्ति, आजाद चौक, मस्जिद रोड सब्जी मंडी रोड और नई आबादी सर्कल होते हुए पुनः फिर कलेक्ट्रेट पहुंचा. स्काउट गाइड बच्चों के हाथ में सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री के स्लोगन लिखी तख्तियां लहराते हुए चल रहे थे.

रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प व्यवस्था कर रूट मार्च में शामिल लोगों का अभिनंदन किया गया. रैली के समापन पर जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि इस महामारी का मुकाबला मास्क के जरिए ही किया जा सकता है. रूट मार्च में शामिल लोगों की जिम्मेदारी यहीं तक खत्म नहीं हो जाती. उन्हें अपने घर से लेकर गली मोहल्ले तक लोगों को इसकी अहमियत समझानी होगी.

पढ़ेंः 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र

स्काउट के सीईओ दीपेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत करीब 4 किलोमीटर लंबी पैदल मार्च निकाला गया. उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, नगर परिषद के आयुक्त विजेश मंत्री , उपखंड अधिकारी और स्काउट गाइड के अलावा सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक के अलावा पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया.

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर तरह के कदम उठा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के जन जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार शाम शहर में स्काउट और पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल मार्च निकालकर लोगों को मास्क के इस्तेमाल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का संदेश दिया गया. करीब 4 किलोमीटर लंबे मार्च में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के साथ पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी शामिल थे.

4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च

जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से स्काउट गाइड की मदद से यह मार्च निकाला गया. कलेक्ट्रेट से रूट शुरू हुआ मार्च हॉस्पिटल तिराहा, कुशलबाग, गांधी मूर्ति, आजाद चौक, मस्जिद रोड सब्जी मंडी रोड और नई आबादी सर्कल होते हुए पुनः फिर कलेक्ट्रेट पहुंचा. स्काउट गाइड बच्चों के हाथ में सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री के स्लोगन लिखी तख्तियां लहराते हुए चल रहे थे.

रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प व्यवस्था कर रूट मार्च में शामिल लोगों का अभिनंदन किया गया. रैली के समापन पर जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि इस महामारी का मुकाबला मास्क के जरिए ही किया जा सकता है. रूट मार्च में शामिल लोगों की जिम्मेदारी यहीं तक खत्म नहीं हो जाती. उन्हें अपने घर से लेकर गली मोहल्ले तक लोगों को इसकी अहमियत समझानी होगी.

पढ़ेंः 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र

स्काउट के सीईओ दीपेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत करीब 4 किलोमीटर लंबी पैदल मार्च निकाला गया. उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, नगर परिषद के आयुक्त विजेश मंत्री , उपखंड अधिकारी और स्काउट गाइड के अलावा सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक के अलावा पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.