बांसवाड़ा. जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव बांसवाड़ा पहुंचे. जहां सबसे पहले वह सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, पूर्व विधायक कांता भील, निवर्तमान जिलाध्यक्ष चांदमल जैन और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम देश भर में वैक्सीन लगवाने के लिए ज्ञापन दिया. इसके बाद मंत्री ने कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसके बाद एमजी अस्पताल पहुंचे और वहां निरीक्षण किया.
बाद में प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव शुक्रवार शाम 4:00 बजे तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए गए. देशभर में फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया और इसके बाद सीधे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश सरकार ने टेंडर करके वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है. इसी तरह सारे प्रदेश अगर करने लगे तो क्या स्थिति रहेगी और क्या सभी को वैक्सीन मिल पाएगी.
उन्होंने कहा इन सब की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार है. लोग अपनी जान दे रहे हैं और सरकार को सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट की पड़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमें बहुत अच्छा नेतृत्व मिला, जिसके कारण आज हम कई मामलों में आत्मनिर्भर हो गए हैं.
उन्होंने हर आम नागरिक से अपील की है कि सभी लोग हर हाल में कोविड-19 की पालना करें. उन्होंने ऑक्सीजन को ले करके कहा कि जिस तरह राजस्थान में ऑक्सीजन को लेकर के काम हुआ है, वह काबिले तारीफ है. इसी मामले में उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने हमें ऑक्सीजन दी तो इतनी दूर से दी. जिससे कि हमें अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ी और ऑक्सीजन को एअरलिफ्ट करना पड़ा. जबकि केंद्र सरकार चाहती तो पास से ही हमें ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकती थी.