बांसवाड़ा. जिले के कुशल बाग में नगर परिषद की ओर से आयोजित दशहरा मेला में मौत के कुंए को देखने बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. इस मेले में स्टंट गर्ल रीना को बेखौफ होकर बाइक चलाते देखा जा सकता है.
कभी हाथ छोड़कर तो कभी बाइक को हिलाकर वहां मौजूद लोग इस हैरतअंगेज करतब को देखकर रोमांचित हो उठते हैं. ईटीवी भारत से की गई बातचीत में रीना ने बताया कि माता-पिता का साया बचपन से ही उसके सिर से उठ गया था. परिवार में तीन भाई-बहनों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसके सिर आ गई. जिसके चलते उसे बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 3 साल पहले वह गांव के लोगों के साथ यहीं पर मेला देखने आई थी. यहां जब मौत का कुआं के रोमांच को देखा तो उसने स्टंट सीखने की ठान ली.
पढ़ेंः बांसवाड़ा लूटपाट मामले में नया मोड़, 6 नहीं 2.8 लाख रुपये की हुई थी लूट
मौत के कुएं में बाइक चलाने वाली एक युवती से उसकी मुलाकात हुई और शीघ्र ही उसकी अच्छी खासी दोस्ती हो गई. जब उसके सामने रीना ने अपने दिल की बात रखी तो उसकी हिम्मत को देखते हुए उसने भी हां भर ली और उसे स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पुणे भेज दिया. उसके बाद रीना ने अपनी फ्रेंड के साथ ही मौत के कुए में बाइक चलाने की नौकरी पा ली. बता दें कि पिछले 2 से ढाई साल के दौरान वह ग्वालियर, महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान के कई शहरों में अपने करतब दिखा चुकी है.