ETV Bharat / lifestyle

स्नोफॉल का मजा लेने के लिए अगर कश्मीर जाने का है प्लान, तो इन 10 जगह पर जरूर घूमने जाएं

कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज घाटी समेत कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके बाद पूरा इलाका जन्नत जैसा नजर आ रहा है...

Know about the top 10 places in Kashmir to enjoy winter snowfall
स्नोफॉल का मजा लेने के लिए अगर कश्मीर जाने का है प्लान, तो इन 10 जगह पर जरूर घूमने जाएं (Instagram)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : 2 hours ago

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. और ऐसे में धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की तस्वीर ही पूरी तरह बदल चुकी है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे चिनार के पेड़ पर्यटकों की मौज-मस्ती से गुलजार वादियां यह बताती है कि घाटी में किस कदर से मौसम सुहाना हो चुका है. मौसम की इस बर्फबारी से गुलमर्ग की काया ही पलट दिया है. बर्फबारी की वजह से हर तरफ सिर्फ सफेद रंग ही दिख रहा है. मानों, धरती ने सफेद रंग की चादर ओढ़ रखी हो. यहां कुदरत की खूबसूरती देखते ही बन रही है. चारो और बर्फ ही बर्फ दिख रही है. बर्फबारी के बाद पूरा इलाका जन्नत जैसा नजर आ रहा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

जब आप कश्मीर जाएंगे तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको प्रभावित करेगी. इस सर्दी के मौसम में कश्मीर की ट्रिप के लिए बेस्ट हो सकता है. अगर आप नवंबर और दिसंबर में कश्मीर ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको यहां बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. इसलिए सर्दियों के मौसम में कश्मीर घाटी में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें, इस खबर में जानिए कि इस महीने जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी देखने के लिए किन जगहों पर पर्यटक जा सकते हैं...

गुलमर्ग

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और इस स्वर्ग को और और ज्यादा आकर्षक और हसीन गुलमर्ग बनाता है. गुलमर्ग बारामूला जिले में स्थित है. यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. दरअसल इस जगह को फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है. हर वर्ष यहां लाखों की तादाद में पर्यटक यहां की सुंदरता को देखने आते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, खूबसूरत मैदान अक्सर लोगों को आकर्षित करता है. कश्मीर से करीब-करीब 55 किमी की दूरी पर स्थित गुलमर्ग में वर्ल्ड का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है इसके अलावा यहां देश के प्रमुख स्काई रिजॉर्ट भी है. बॉलीवुड हस्तियों के लिए भी ये जगह काफी खास है क्योंकि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होती है.

सोनमर्ग
सोनमर्ग का शब्दार्थ है सोने का मैदान, सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित है, यह गांदरबल टाउन से लगभग 62 किलोमीटर और राजधानी श्रीनगर से 80 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है. सर्दियों के दौरान यहां का पूरा इलाका एक सफेद रंग की चादर से ढक जाता है, इस दौरान सोनमर्ग का पूरा इलाका स्वर्ग या देवताओं के लोक जैसा दिखाई पड़ता है..जमे हुए ग्लेशियरों और ऊंची चोटियों से घिरा, सोनमर्ग काफी शांत और बर्फीली जगह है अपनी अलौकिक सुंदरता के चलते यह जगह पर्यटकों का पसंदीदा है. यह आपके बच्चों के साथ स्नोबॉल फाइट के लिए एकदम सही जगह है. नई जोड़ियों के लिए यह बेहतर हनीमून डेस्टिनेशन भी हो सकता है.

गुरेज घाटी
गुरेज घाटी को गुरैस के नाम से भी जाना जाता है, यह जम्मू और कश्मीर के हिमालय में एक सुदूर घाटी है. यह बांदीपुर जिले से लगभग 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर, कश्मीर घाटी के उत्तर में समुद्र तल से लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके चारों ओर पहाड़ है जो बर्फ से ढके रहते है. इस घाटी से होकर किशन गंगा नदी बहती है. फेमस कश्मीरी कवयित्री हब्बा खातून के नाम पर पिरामिड के शेप की चोटी कश्मीर की सबसे अट्रैक्टिव चोटी है. यह जगह एकांत और अछूती सुंदरता की खोज करने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है.

पहलगाम
अपने मनोरम आकर्षण के लिए मशहूर पहलगाम सर्दियों के मौसम में सपनों का देश बन जाता है. बर्फ से ढके घास के मैदानों और जमी हुई नदियों के साथ, बेताब घाटी किसी परियों के देश जैसा प्रतीत होता है. अगर एक बार आप यहां घूमने आ गए तो पहलगाम की खूबसूरत वादियों के आप भी हो दीवाने जाएंगे. रोमांच पसंद करने वालों के लिए पहलगाम स्लेजिंग और छोटे ट्रेक के अवसर देता है.

बर्फ से ढका अजूबा श्रीनगर
श्रीनगर अपनी प्रतिष्ठित डल झील के लिए मशहूर है, सर्दी के मौसम में यह शहर काफी खूबसूरत और अद्भुत नजर आता है. बर्फ से ढकी हाउसबोट और चिनार के पेड़ों से घिरी जमी हुई डल झील को देखना एक अलग ही अनुभव हो सकता है. डल झील के किनारे पर एक प्रसिद्ध भगवान शिव का मंदिर स्थित है, जिसे बहुत पवित्र और भव्य माना जाता है, डल झील अपनी सुंदरता और तीर्थयात्रा केंद्र के लिए फेमस है.

पटनीटॉप
पटनीटॉप उधमपुर जिले में स्थित हिल रिसॉर्ट है. यहां कई ऐसी जगहें है जो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, जिसे देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, हालांकि, देखा जाए तो यह जगह जम्मू का हिस्सा है, लेकिन पटनीटॉप को अक्सर कश्मीर के शीतकालीन यात्रा कार्यक्रमों में विशेष उल्लेख मिलता है. इस हिल स्टेशन की कोमल ढलानें और देवदार के जंगल स्लेजिंग और शुरुआती स्कीइंग जैसी बर्फ गतिविधियों के लिए एक आकर्षक जगह है. वैष्णो देवी मंदिर से यह जगह काफी नजदीक है, माता वैष्णो के दर्शन कर लौटने वाले लोग भी इस जगह पर जरूर घूमने आते है. एक फैमिली वेकेशन के लिए ये जगह परफेक्ट है.

दूधपथरी
दूधपथरी कश्मीर का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है. देवदार के पेड़ और चीड़ के जंगलों से घिरे दूधपथरी में चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ ही पहाड़ हैं. यहां की नरम पाउडर जैसी बर्फ उन परिवारों के लिए एकदम सही है जो स्नोमैन बनाना चाहते हैं या स्नोबॉल फाइट्स जैसी एक्टिविटी करना चाहते हैं.

मणि लोलाब घाटी
कुपवाड़ा जिले में स्थित, लोलाब घाटी एक अछूता सर्दियों का वंडरलैंड है. लोलाब घाटी को सुंदरता की भूमि के तौर पर जाना जाता है, तकरीबन 24 किलोमीटर तक फैली यह मनमोहक घाटी अपने हरे-भरे घास के मैदानों, घने जंगलों और शांत नदियों के लिए फेमस है. यह प्रकृति प्रेमियों और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जिन्हे शांत जगहें पसंद है और जो भीड़ से बचना चाहते हैं.

यूसमर्ग
गुलमर्ग या पहलगाम से कम भीड़भाड़ वाला इलाका यूसमर्ग, एकांत में रहने या सुनसान जगह की खोज करने वालों के लिए एक परफेक्ट स्थान है. युसमर्ग अपनी नेचुरल ब्यूटी लिए फेमस है. यह घाटी घने चीड़ के जंगलों, देवदार के पेड़ों और सालभर बर्फ से ढके विशाल पहाड़ों से घिरी हुई है. दूध गंगा नदी भी इस खूबसूरत स्थान से होकर बहती है. यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
दाचीगाम का अर्थ है दस गांव, समुद्र तल से इस नेशनल पार्क की औसत ऊंचाई 2990 मीटर है. यह 141 स्क्वेयर किमी में फैला हुआ है और दो भागों में बंटा हुआ है. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान श्रीनगर से 22 किमी की दूरी पर है. यहां आपको पूरे जम्मू-कश्मीरके पेड़ पौधे देखने को मिल जाएंगे. बर्फ से ढका इलाका इस वन्यजीव स्वर्ग में एक अलौकिक सुंदरता जोड़ता है.

(डिस्कलेमर: यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप विशेषज्ञ की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. और ऐसे में धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की तस्वीर ही पूरी तरह बदल चुकी है. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे चिनार के पेड़ पर्यटकों की मौज-मस्ती से गुलजार वादियां यह बताती है कि घाटी में किस कदर से मौसम सुहाना हो चुका है. मौसम की इस बर्फबारी से गुलमर्ग की काया ही पलट दिया है. बर्फबारी की वजह से हर तरफ सिर्फ सफेद रंग ही दिख रहा है. मानों, धरती ने सफेद रंग की चादर ओढ़ रखी हो. यहां कुदरत की खूबसूरती देखते ही बन रही है. चारो और बर्फ ही बर्फ दिख रही है. बर्फबारी के बाद पूरा इलाका जन्नत जैसा नजर आ रहा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

जब आप कश्मीर जाएंगे तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको प्रभावित करेगी. इस सर्दी के मौसम में कश्मीर की ट्रिप के लिए बेस्ट हो सकता है. अगर आप नवंबर और दिसंबर में कश्मीर ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको यहां बर्फबारी भी देखने को मिलेगी. इसलिए सर्दियों के मौसम में कश्मीर घाटी में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें, इस खबर में जानिए कि इस महीने जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी देखने के लिए किन जगहों पर पर्यटक जा सकते हैं...

गुलमर्ग

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और इस स्वर्ग को और और ज्यादा आकर्षक और हसीन गुलमर्ग बनाता है. गुलमर्ग बारामूला जिले में स्थित है. यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. दरअसल इस जगह को फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है. हर वर्ष यहां लाखों की तादाद में पर्यटक यहां की सुंदरता को देखने आते हैं. बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, खूबसूरत मैदान अक्सर लोगों को आकर्षित करता है. कश्मीर से करीब-करीब 55 किमी की दूरी पर स्थित गुलमर्ग में वर्ल्ड का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है इसके अलावा यहां देश के प्रमुख स्काई रिजॉर्ट भी है. बॉलीवुड हस्तियों के लिए भी ये जगह काफी खास है क्योंकि यहां कई फिल्मों की शूटिंग होती है.

सोनमर्ग
सोनमर्ग का शब्दार्थ है सोने का मैदान, सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले में स्थित है, यह गांदरबल टाउन से लगभग 62 किलोमीटर और राजधानी श्रीनगर से 80 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है. सर्दियों के दौरान यहां का पूरा इलाका एक सफेद रंग की चादर से ढक जाता है, इस दौरान सोनमर्ग का पूरा इलाका स्वर्ग या देवताओं के लोक जैसा दिखाई पड़ता है..जमे हुए ग्लेशियरों और ऊंची चोटियों से घिरा, सोनमर्ग काफी शांत और बर्फीली जगह है अपनी अलौकिक सुंदरता के चलते यह जगह पर्यटकों का पसंदीदा है. यह आपके बच्चों के साथ स्नोबॉल फाइट के लिए एकदम सही जगह है. नई जोड़ियों के लिए यह बेहतर हनीमून डेस्टिनेशन भी हो सकता है.

गुरेज घाटी
गुरेज घाटी को गुरैस के नाम से भी जाना जाता है, यह जम्मू और कश्मीर के हिमालय में एक सुदूर घाटी है. यह बांदीपुर जिले से लगभग 86 किलोमीटर और श्रीनगर से 123 किलोमीटर दूर, कश्मीर घाटी के उत्तर में समुद्र तल से लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके चारों ओर पहाड़ है जो बर्फ से ढके रहते है. इस घाटी से होकर किशन गंगा नदी बहती है. फेमस कश्मीरी कवयित्री हब्बा खातून के नाम पर पिरामिड के शेप की चोटी कश्मीर की सबसे अट्रैक्टिव चोटी है. यह जगह एकांत और अछूती सुंदरता की खोज करने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है.

पहलगाम
अपने मनोरम आकर्षण के लिए मशहूर पहलगाम सर्दियों के मौसम में सपनों का देश बन जाता है. बर्फ से ढके घास के मैदानों और जमी हुई नदियों के साथ, बेताब घाटी किसी परियों के देश जैसा प्रतीत होता है. अगर एक बार आप यहां घूमने आ गए तो पहलगाम की खूबसूरत वादियों के आप भी हो दीवाने जाएंगे. रोमांच पसंद करने वालों के लिए पहलगाम स्लेजिंग और छोटे ट्रेक के अवसर देता है.

बर्फ से ढका अजूबा श्रीनगर
श्रीनगर अपनी प्रतिष्ठित डल झील के लिए मशहूर है, सर्दी के मौसम में यह शहर काफी खूबसूरत और अद्भुत नजर आता है. बर्फ से ढकी हाउसबोट और चिनार के पेड़ों से घिरी जमी हुई डल झील को देखना एक अलग ही अनुभव हो सकता है. डल झील के किनारे पर एक प्रसिद्ध भगवान शिव का मंदिर स्थित है, जिसे बहुत पवित्र और भव्य माना जाता है, डल झील अपनी सुंदरता और तीर्थयात्रा केंद्र के लिए फेमस है.

पटनीटॉप
पटनीटॉप उधमपुर जिले में स्थित हिल रिसॉर्ट है. यहां कई ऐसी जगहें है जो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, जिसे देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, हालांकि, देखा जाए तो यह जगह जम्मू का हिस्सा है, लेकिन पटनीटॉप को अक्सर कश्मीर के शीतकालीन यात्रा कार्यक्रमों में विशेष उल्लेख मिलता है. इस हिल स्टेशन की कोमल ढलानें और देवदार के जंगल स्लेजिंग और शुरुआती स्कीइंग जैसी बर्फ गतिविधियों के लिए एक आकर्षक जगह है. वैष्णो देवी मंदिर से यह जगह काफी नजदीक है, माता वैष्णो के दर्शन कर लौटने वाले लोग भी इस जगह पर जरूर घूमने आते है. एक फैमिली वेकेशन के लिए ये जगह परफेक्ट है.

दूधपथरी
दूधपथरी कश्मीर का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है. देवदार के पेड़ और चीड़ के जंगलों से घिरे दूधपथरी में चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ ही पहाड़ हैं. यहां की नरम पाउडर जैसी बर्फ उन परिवारों के लिए एकदम सही है जो स्नोमैन बनाना चाहते हैं या स्नोबॉल फाइट्स जैसी एक्टिविटी करना चाहते हैं.

मणि लोलाब घाटी
कुपवाड़ा जिले में स्थित, लोलाब घाटी एक अछूता सर्दियों का वंडरलैंड है. लोलाब घाटी को सुंदरता की भूमि के तौर पर जाना जाता है, तकरीबन 24 किलोमीटर तक फैली यह मनमोहक घाटी अपने हरे-भरे घास के मैदानों, घने जंगलों और शांत नदियों के लिए फेमस है. यह प्रकृति प्रेमियों और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जिन्हे शांत जगहें पसंद है और जो भीड़ से बचना चाहते हैं.

यूसमर्ग
गुलमर्ग या पहलगाम से कम भीड़भाड़ वाला इलाका यूसमर्ग, एकांत में रहने या सुनसान जगह की खोज करने वालों के लिए एक परफेक्ट स्थान है. युसमर्ग अपनी नेचुरल ब्यूटी लिए फेमस है. यह घाटी घने चीड़ के जंगलों, देवदार के पेड़ों और सालभर बर्फ से ढके विशाल पहाड़ों से घिरी हुई है. दूध गंगा नदी भी इस खूबसूरत स्थान से होकर बहती है. यहां का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान
दाचीगाम का अर्थ है दस गांव, समुद्र तल से इस नेशनल पार्क की औसत ऊंचाई 2990 मीटर है. यह 141 स्क्वेयर किमी में फैला हुआ है और दो भागों में बंटा हुआ है. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान श्रीनगर से 22 किमी की दूरी पर है. यहां आपको पूरे जम्मू-कश्मीरके पेड़ पौधे देखने को मिल जाएंगे. बर्फ से ढका इलाका इस वन्यजीव स्वर्ग में एक अलौकिक सुंदरता जोड़ता है.

(डिस्कलेमर: यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप विशेषज्ञ की सलाह ले लें.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.