ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, राजपूत समाज में आक्रोश - banswara

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तोड़फोड़ की गई है. प्रतिमा के साथ लगे भाले को खंडित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आक्रोशित राजपूत समाज ने मामले की जांच कराने की मांग की है.

प्रभाती लाल, एसपी, बांसवाड़ा
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 6:46 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में उदयपुर रोड स्थित प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. करीब 20 फीट ऊंची प्रतिमा पर एक युवक चढ़ गया और उसने भाला तोड़ डाला. जिसके चलते राजपूत समाज के स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़

शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक अचानक प्रताप सर्कल स्थित प्रताप की प्रतिमा पर चढ गया. यह देख कर चौराहे के आसपास के व्यापारी और राहगीर जब तक उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान युवक पागलों जैसी हरकतें करने लगा. उसने लाठी से प्रहार कर प्रताप का भला तोड़ दिया. उसके हाथ में लाठी होने से लोग डर से उसके नजदीक नहीं जा पाए. बाद में एक युवक ने हिम्मत कर प्रतिमा पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा. जिसके बदा आक्रोशित लोगों ने उस युवक की पहले पिटाई की और बाद में उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए.

इस बीच राजपूत समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए. पूर्व राजघराने के सदस्य जगमाल सिंह और वागड़ राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी आदि ने एसपी तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की. उन्होंने घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की जांच करवाने और नई प्रतिमा लगवाने का आग्रह किया.

इसके बाद राजपूत समाज के लोग कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष आनंदपुरी ने बताया कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. शहर की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रभाती लाल भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने युवक के हाव भाव को देखते हुए उसका मेडिकल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि युवक देख कर लग रहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हकीकत का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.

बांसवाड़ा. शहर में उदयपुर रोड स्थित प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. करीब 20 फीट ऊंची प्रतिमा पर एक युवक चढ़ गया और उसने भाला तोड़ डाला. जिसके चलते राजपूत समाज के स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़

शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक अचानक प्रताप सर्कल स्थित प्रताप की प्रतिमा पर चढ गया. यह देख कर चौराहे के आसपास के व्यापारी और राहगीर जब तक उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान युवक पागलों जैसी हरकतें करने लगा. उसने लाठी से प्रहार कर प्रताप का भला तोड़ दिया. उसके हाथ में लाठी होने से लोग डर से उसके नजदीक नहीं जा पाए. बाद में एक युवक ने हिम्मत कर प्रतिमा पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा. जिसके बदा आक्रोशित लोगों ने उस युवक की पहले पिटाई की और बाद में उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए.

इस बीच राजपूत समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए. पूर्व राजघराने के सदस्य जगमाल सिंह और वागड़ राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी आदि ने एसपी तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की. उन्होंने घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की जांच करवाने और नई प्रतिमा लगवाने का आग्रह किया.

इसके बाद राजपूत समाज के लोग कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष आनंदपुरी ने बताया कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. शहर की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रभाती लाल भी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने युवक के हाव भाव को देखते हुए उसका मेडिकल कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि युवक देख कर लग रहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. हकीकत का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.

Intro:बांसवाड़ाl शहर में उदयपुर रोड स्थित प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर तोड़फोड़ की घटना से सनसनी फैल गईl एक युवक अचानक बंदर की तरह प्रताप की करीब 15 से 20 फीट ऊंची प्रतिमा पर चढ़ गया और अजीब तरह की हरकतें करते हुए भाला तोड़ डालाl इस घटना को लेकर राजपूत समाज आक्रोशित हो उठे और समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गएl


Body:घटना के अनुसार एक युवक शुक्रवार दोपहर बाद अचानक प्रताप सर्कल स्थित प्रताप की प्रतिमा पर चढ गयाl यह देख कर चौराहे के आसपास के व्यापारी और राहगीर भी भौचक्के रह गए क्योंकि 15 से 20 फीट ऊंची इस प्रतिमा पर बिना सीढ़ी चढ़ना मुश्किल है। देखते ही देखते पागलों जैसी हरकतें करते हुए युवक ने लाठी से प्रहार कर प्रताप का भला तोड़ दिया। लेकिन उसके हाथ में लाठी होने से अधिकांश लोग बेबस होकर रह गए और चौराहे पर जाम लग गया। दिलीप सिंह नामक व्यक्ति हिम्मत कर प्रतिमा पर चढ़ा और युवक को नीचे उतारा। आक्रोशित लोगों ने उस युवक की खासी धुनाई कर डाली। बाद में दिलीप सिंह युवक को लेकर कोतवाली पहुंच गए।


Conclusion:इस बीच जैसे ही सूचना फैली, राजपूत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां पूर्व राजघराने के सदस्य जगमाल सिंह और वागड़ राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी आदि ने एसपी तेजस्विनी गौतम से मुलाकात कर उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। साथी इसके पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की गहराई से जांच करवाने और नई प्रतिमा लगवाने का आग्रह किया। बाद में समाज के लोग कोतवाली पहुंच गए जहां मामले के संबंध में रिपोर्ट दी गई। जिलाध्यक्ष आनंदपुरी ने बताया कि इसके पीछे कोई गहरी साजिश है और शहर की शांति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की तह में जाने का आश्वासन दिया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल कोतवाली पहुंच गए और युवक से पूछताछ कर उसके हावभाव को देखते हुए मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार युवक की हरकतों को देखते हुए मानसिक स्थिति ठीक नहीं दिख रही है। हकीकत का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल करवाया जा रहा है।

बाइट....... राजेंद्र सिंह आनंदपुरी

प्रभाती लाल पुलिस उपाधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.