बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर बहरोड़ के जागुवास चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे एक चालक केबिन में फंस गया. आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
मौके पर मौजूद गाड़ी चालक ने बताया कि अपने गांव से बहरोड़ आ रहा था और जैसे ही बहरोड़ के जागुवास चौक पर पहुंचा, तो पुलिस वाहनों को रोककर दूसरी साइड से अन्य वाहनों को निकाला जा रहा था. लेकिन जयपुर से दिल्ली की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने आगे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए और यह हादसा हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायल चालक कुंदन सिंह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है जिसका इलाज बहरोड के जिला अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करवाकर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया.
पढ़ें: Rajasthan : अजमेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने दो ट्रेलर को मारी टक्कर, वाहनों में आग लगने से 5 जिंदा जले
आपको बता दें कि जागुवास चौक पर सुबह-सुबह ग्रामीण क्षेत्र से स्कूल बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों का आवागमन रहता है, जिसके चलते हादसे होते रहते हैं. एनएचआई ने चौक पर फ्लाई ओवर बनाने का काम अभी चालू नहीं किया है. घायल चालक कुंदन सिंह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है जिसका इलाज बहरोड के जिला अस्पताल में कराया गया. पुलिस के द्वारा सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करा कर यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया.