बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर से शनिवार को 3 नाबालिग छात्राओं के गायब हो जाने के बाद पुलिस ने उन्हें दो घंटे में ही दस्तयाब कर लिया. साथ ही एक आरोपी विशाल पुत्र राजपाल अहीर निवासी जागुवाश को गिरफ्तार किया (Accused arrested in girls missing case) है. स्कूल परिसर से बच्चियों के लापता होने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
नीमराणा एडिश्नल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि शनिवार को कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 3 नाबालिग छात्राओं के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस थाने में दी थी. जिसमें बताया गया कि कस्बे की सीनियर सेकंडरी स्कूल में सुबह घर से तीन छात्राएं पढ़ने आई थीं. स्कूल में लंच में दोबारा से हाजिरी के दौरान क्लास में जब तीनों छात्राएं नजर नहीं आई, तो उनकी तलाश की गई. छात्राओं के नहीं मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने लापता हुई छात्राओं को लेकर हाइवे पर बने होटल, ढाबों पर तलाशी अभियान चलाया था. इस के तहत डीएसटी टीम ने तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.