बहरोड़/नीमराणा (अलवर). जिले के नीमराणा कस्बे में गुरुवार रात को चोरों (Theft in jewelry shop in Neemrana) ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. इस दौरान मौके से लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए. वारदात के दौरान स्थानीय लोग जग गए, जिन्होंने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान पहले तो चोरों ने उन लोगों पर पत्थरबाजी की और फिर फायरिंग कर वहां से भाग निकले.
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. मामला दर्ज कर (Miscreants fired during theft in jewelry shop) जांच शुरू कर दी गई है. दुकानदार ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब एक बजे की है. दुकान का शटर तोड़ने की आवाज सुनकर हम बाहर आए तो देखा कि बदमाश दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों को लेकर भाग रहे थे.
इसे भी पढ़ें - बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर की प्रेमी ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान बदमाशों ने पत्थरबाजी भी की, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. इधर, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी करा तलाशी भी की. अभी तक उनकी (Thieves looted jewelry worth lakhs) गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो वारदात के समय कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. जैसा कि गुरुवार रात को फायरिंग की गई. जबकि दो दिन पहले बहरोड़ में बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसके अंदर रखे साढ़े 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे.
वहीं, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है.