अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी (Theft accused arrested in Alwar) को गिरफ्तार किया है. गोदाम मालिक ने पड़ोस के ही आकाश मारवाड़ी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था. मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे गिरफ्तार किया गया.
रामगढ़ कस्बे की आशा सिंह कॉलोनी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम से पड़ोसी वॉशिंग मशीन, फ्रिज सहित कई कीमती सामान चोरी कर बेचता रहा. गोदाम में चोरी का खुलासा तब हुआ जब गोदाम मालिक ने पिछले दिनों शक होने पर स्टॉक का मिलान किया. मिलान करने पर गोदाम से 14 वॉशिंग मशीन, दो फ्रिज, 7 सिलाई मशीन और 60 प्रेस गायब मिली.
पढ़ें.चाय की गुमटी के पीछे बेखौफ चल रहा था जुआ, सांगोद पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके बाद गोदाम मालिक ने चोरी किए गए सामान का सुराग लगाने का प्रयास किया तो पड़ोस में रहने वाले आकाश मारवाड़ी की ओर से गोदाम का सामान चोरी कर बेचना सामने आया. घटना को लेकर गोदाम मालिक दिलीप साहू ने पुलिस को नामजद रिपोर्ट में बताया कि आशा सिंह कॉलोनी में उसका एक गोदाम है. जिसमें पड़ोस का रहने वाला आकाश मारवाड़ी सामान चोरी कर बेचता रहा है. चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपय बताई गई.
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश मारवाड़ी को गिरफ्तार कर सात वॉशिंग मशीन और तीन सिलाई मशीन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए 1 दिन का रिमांड पर लिया है. जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश मारवाड़ी की ओर से चोरी कर बेची गई कुछ मशीनें बरामद कर ली हैं. शेष बरामदगी के लिए आरोपी को 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है.