अलवर (बहरोड़). जिले के दूनवास गांव में मेला कमेटी की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
वहीं एक किलो मीटर लंबी रेसकोर्स बना कर दौड़ करवाई गई. इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड़ और भरतपुर से आए ऊंट और घोड़े ने भाग लिया. जिसमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए की ईनाम राशि दी गई.
इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बाहर से आए लोगों का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस प्रतियोगिता में 16 ऊंटों ने भाग लिया. जिनके चार बैच बनाकर दौड़ करवाई गई. इसी तरह घोड़ों के बीच भी दौड़ करवाई गई. वहीं विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए दिए गए.