ETV Bharat / state

अलवर: मकर संक्रांति के मौके पर ऊंटों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन - Behror news

अलवर के बहरोड़ में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर ऊंट और घोड़ों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए की ईनाम राशि दी गई.

Alwar news,  अलवर खबर
बहरोड़ में ऊंट और घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:42 PM IST

अलवर (बहरोड़). जिले के दूनवास गांव में मेला कमेटी की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

बहरोड़ में ऊंट और घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता

वहीं एक किलो मीटर लंबी रेसकोर्स बना कर दौड़ करवाई गई. इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड़ और भरतपुर से आए ऊंट और घोड़े ने भाग लिया. जिसमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए की ईनाम राशि दी गई.

पढे़ेंः गांवां री सरकार: रामगढ़ में भरे गए नामांकन, 43 ग्राम पंचायतों में 484 सरपंचों ने पेश की दावेदारी

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बाहर से आए लोगों का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस प्रतियोगिता में 16 ऊंटों ने भाग लिया. जिनके चार बैच बनाकर दौड़ करवाई गई. इसी तरह घोड़ों के बीच भी दौड़ करवाई गई. वहीं विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए दिए गए.

अलवर (बहरोड़). जिले के दूनवास गांव में मेला कमेटी की ओर से मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

बहरोड़ में ऊंट और घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता

वहीं एक किलो मीटर लंबी रेसकोर्स बना कर दौड़ करवाई गई. इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात, कोटपूतली, बानसूर, बहरोड़ और भरतपुर से आए ऊंट और घोड़े ने भाग लिया. जिसमें विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए की ईनाम राशि दी गई.

पढे़ेंः गांवां री सरकार: रामगढ़ में भरे गए नामांकन, 43 ग्राम पंचायतों में 484 सरपंचों ने पेश की दावेदारी

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बाहर से आए लोगों का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस प्रतियोगिता में 16 ऊंटों ने भाग लिया. जिनके चार बैच बनाकर दौड़ करवाई गई. इसी तरह घोड़ों के बीच भी दौड़ करवाई गई. वहीं विजेता को 11 हजार और उप विजेता को 3100 रुपए दिए गए.

Intro:बहरोड क्षेत्र दून वास गांव की नदी में आज मकर संक्रांति के अवसर पर ऊंट दौड़ ओर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें हजारो लोग मोजुद रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं ओर प्रतियोगिता में 11 हजार ओर उप विजेता को 3100 रुपये का ईनाम राशी दी गई।Body:एंकर.... बहरोड क्षेत्र दून वास गांव की नदी में आज मकर संक्रांति के अवसर पर ऊंट दौड़ ओर हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें हजारो लोग मोजुद रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं ओर प्रतियोगिता में 11 हजार ओर उप विजेता को 3100 रुपये का ईनाम राशी दी गई।
दूनबास गाँव की मेला कमेटी के द्वारा इस ऊंट ओर घोड़ी रेस का आयोजन किया जाता है। जहाँ सुरक्षा के इंतजाम किए जाते है और नदी में एक किलो मीटर लंबी रेसकोर्स बना कर दौड़ करवाई जाती है।
बहरोड उपखंड के दुनवास गांव में आज मकर संक्रान्ति के पर्व पर सेकड़ो ऊँटो व घोड़ो की दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हर वर्ष की भांति दुनवास की नदी में यह कार्यक्रम किया जाता है ।ऊँटो और घोड़ो की दौड़ को देखने के लिए दूर दूर से हजारों लोग शामिल हुए । इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात , कोटपूतली , बानसूर , बहरोड और भरतपुर से ऊंट और घोड़े भाग ले रहे है । दोड़ को सभी लोग बड़ी ही उत्सुकता से देखने पहुँचे । इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बाहर से आये लोगो का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया । 16 ऊँटो ने भाग लिया चार बेच बनाये गयेबोर उनमें दौड़ कराई गई। उंसके बाद फाइनल दौड़ हुई । इस तरह 7 घोड़ियों के साथ घुड़सवारों ने दौड़ में भाग लिया।
बाइट - रामधन - मेला आयोजकConclusion:ऊँटो और घोड़ो की दौड़ को देखने के लिए दूर दूर से हजारों लोग शामिल हुए । इस दौड़ में अलवर जिले सहित मेवात , कोटपूतली , बानसूर , बहरोड और भरतपुर से ऊंट और घोड़े भाग ले रहे है । दोड़ को सभी लोग बड़ी ही उत्सुकता से देखने पहुँचे । इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बाहर से आये लोगो का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया । 16 ऊँटो ने भाग लिया चार बेच बनाये गयेबोर उनमें दौड़ कराई गई। उंसके बाद फाइनल दौड़ हुई । इस तरह 7 घोड़ियों के साथ घुड़सवारों ने दौड़ में भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.