ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण मामले में गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम... - alwar news

अलवर के बानसूर कस्बे में स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में किरोड़ी लाल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने गुर्जर आरक्षण को लेकर पंच पटेलों और युवाओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने उनकी मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

rajasthan news, अलवर न्यूज
बानसूर गुर्जर आरक्षण मामले में लोगों ने दिया राज्य सरकार को अल्टीमेटम
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:36 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के हरसोरा रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने छात्रावास पर युवाओं और समाज के पंच-पटेलों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर समाज के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील भी की है.

गुर्जर आरक्षण मामले में आंदोलन की चेतावनी

वहीं, विजय बैंसला ने कहा राज्य सरकार ने हमरी मांगे 15 रोज में नहीं मानी तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी को बैकलॉग देने की बात कही थी उनमें से sc-st को तो बैकलॉग दे दिया, लेकिन एमबीसी को वहीं रख दिया और ना ही एमबीसी को स्कॉलरशिप दी जा रही है. यह गुर्जर समाज के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया गया है. हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.

दूसरी ओर भूरा सिंह भगत ने कहा कि गुर्जर समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा अब समय आ गया है जो 15 साल पहले आंदोलन था उससे भी कहीं बड़ा आंदोलन करेंगे. गुर्जर समाज के युवाओं और पंच पटेल से कहा कि अब 5 दिन की रोटियां बांधकर तैयार हो जाओ केंद्र सरकार ने भी गुर्जरों के साथ भेदभाव किया है, अगर ये आंदोलन होता है तो राज्य सरकार इसकी जिम्मेदार होगी. समझौता राज्य सरकार ने किया है उसकी पालना की जाए अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई और अगर शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, हाईवे पर लगा जाम

उन्होंने कहा कि हमने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. हम लोग आंदोलन पर बैठ गए तो यही सरकार हमारी मांगे तीन दिन में करके देनी होगी, अगर मांगे नहीं मानी तो अब सरकार का जाना निश्चित है. वहीं दूसरी ओर विजय बैंसला ने कहा कि बानसूर विधायक गुर्जर समाज के वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है. समाज के छात्रावास में शौचालय तक नहीं बनवाए गए है बड़ी शर्म की बात है. छात्र खुले सोच में शौचालय जाते हैं इससे बड़ी शर्म की क्या बात हो सकती है.

इसके साथ ही कहा कि विधायक फिर से वोट लेने आए तो उनसे कह देना गंगानगर आ जाए समाज के हित में कोई भी नेता काम नहीं करता तो उसको कोईन अधिकार नहीं है वोट लेने का. इस मौके पर भूरा भगत, जगदीश सूद, जितू तंवर, रोहिताश गुर्जर और छात्रावास के छात्र मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के हरसोरा रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने छात्रावास पर युवाओं और समाज के पंच-पटेलों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर समाज के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील भी की है.

गुर्जर आरक्षण मामले में आंदोलन की चेतावनी

वहीं, विजय बैंसला ने कहा राज्य सरकार ने हमरी मांगे 15 रोज में नहीं मानी तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी को बैकलॉग देने की बात कही थी उनमें से sc-st को तो बैकलॉग दे दिया, लेकिन एमबीसी को वहीं रख दिया और ना ही एमबीसी को स्कॉलरशिप दी जा रही है. यह गुर्जर समाज के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया गया है. हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.

दूसरी ओर भूरा सिंह भगत ने कहा कि गुर्जर समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा अब समय आ गया है जो 15 साल पहले आंदोलन था उससे भी कहीं बड़ा आंदोलन करेंगे. गुर्जर समाज के युवाओं और पंच पटेल से कहा कि अब 5 दिन की रोटियां बांधकर तैयार हो जाओ केंद्र सरकार ने भी गुर्जरों के साथ भेदभाव किया है, अगर ये आंदोलन होता है तो राज्य सरकार इसकी जिम्मेदार होगी. समझौता राज्य सरकार ने किया है उसकी पालना की जाए अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई और अगर शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, हाईवे पर लगा जाम

उन्होंने कहा कि हमने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. हम लोग आंदोलन पर बैठ गए तो यही सरकार हमारी मांगे तीन दिन में करके देनी होगी, अगर मांगे नहीं मानी तो अब सरकार का जाना निश्चित है. वहीं दूसरी ओर विजय बैंसला ने कहा कि बानसूर विधायक गुर्जर समाज के वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है. समाज के छात्रावास में शौचालय तक नहीं बनवाए गए है बड़ी शर्म की बात है. छात्र खुले सोच में शौचालय जाते हैं इससे बड़ी शर्म की क्या बात हो सकती है.

इसके साथ ही कहा कि विधायक फिर से वोट लेने आए तो उनसे कह देना गंगानगर आ जाए समाज के हित में कोई भी नेता काम नहीं करता तो उसको कोईन अधिकार नहीं है वोट लेने का. इस मौके पर भूरा भगत, जगदीश सूद, जितू तंवर, रोहिताश गुर्जर और छात्रावास के छात्र मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.