बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ कस्बे के भावता की ढाणी में बिजली चोरी की शिकायत पर चोरी के तार हटाने पर बिजली चोरों ने कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट कर डाली. जिसके बाद सभी विद्युत कर्मचारी बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
कनिष्ठ अभियंता शुभेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार को उनकी टीम बिजली चोरी को लेकर कस्बे के भावता की ढाणी में चेकिंग करने गई थी, जिस पर मौके पर देखा तो विद्युत पोल पर आर्मड के अलावा तीन अलग से केबल डाल कर चोरी की जा रही थी.
पढ़ेंः अलवर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन, कार्रवाई के विरोध में खोला मोर्चा
इस पर उसने लाइनमैन को केबल हटाने को कहा, उसी दौरान महिलाओं और पुरुषों ने विरोध जताना शुरू कर दिया और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद कर्मचारी वहां से रवाना होने लगे तभी वहां एक गाड़ी आकर रुकी और उनके साथ एक युवक ने मारपीट कर दी. जिसके बाद हम सभी विद्युत कर्मचारी बहरोड़ पुलिस थाने आए और सभी लोगों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराने की रिपोर्ट दे दी गई.