जयपुर : चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के परिसर में आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा का अनवारण किया और वहां पौधारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश में नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के सभी रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती हो और गांव-ढाणी तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में अल्पकाल में ही 20 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है.
मंत्री ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल पीड़ित मानवता की सेवा की प्रतिमूर्ति थीं. इस क्षेत्र में उनका अमिट योगदान रहा है. उन्होंने न केवल रोगियों की सेवा की, बल्कि अस्पतालों में स्वच्छता और देखभाल के मानकों को भी बेहतर बनाया. क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने घायल सैनिकों की सेवा की, जिससे उन्हें 'लेडी विद द लैम्प' के रूप में पहचान मिली. उन्होंने नर्सिंग को एक सम्मानजनक पेशा बनाया और महिलाओं को सशक्त भी किया. उनका समर्पण और सेवा सबके लिए प्रेरणादायी है.
इसे भी पढ़ें - कैंसर इंस्टीट्यूट मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- रिपोर्ट आने पर होगी सख्त कार्रवाई - CANCER INSTITUTE CASE
शेष रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा : खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार नर्सिंग व पैरामेडिकल सेवाओं को विशेष महत्व दे रही है. पूर्ववर्ती सरकार के समय भर्तियां नहीं होने से नर्सिंग सेवाएं चरमरा गई थीं. राज्य सरकार ने मिशन मोड में भर्तियां कर नर्सिंग सेवा के रिक्त पदों को काफी हद तक भर दिया है. शेष रिक्त पदों को भी शीघ्र भर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिक्तियों को भरने के साथ-साथ पदस्थापन में पूरी पारदर्शिता रखते हुए पोर्टल के माध्यम से नवचयनित कार्मिकों को वरीयता एवं मानवीय मापदंडों के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं.
स्थानांतरण गाइडलाइन व पारदर्शिता के साथ : चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य हित में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाया है. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में पूरी पारदर्शिता और गाइडलाइन के आधार पर स्थानांतरण किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं, दिव्यांगजन, गंभीर बीमारियों आदि से पीड़ित कार्मिकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता मिले. भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी अधिकारी एवं कार्मिक लंबे समय तक एक स्थान पर पदस्थापित नहीं रहे. सबको स्थानांतरण के माध्यम से राहत मिले. इसके लिए चिकित्सा विभाग स्थानांतरण नीति बना रहा है.
इसे भी पढ़ें - जनता को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल का ऑप्शन दिया है, जहां अच्छी सेवा, वहां जाएं: खींवसर - HEALTH MINISTER ON HOSPITALS
पोर्टेबिलिटी की सुविधा : खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान किया है. राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को सुगमता के साथ उपचार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना लागू की है. इसका दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. बाहर के नागरिक प्रदेश में आकर एवं यहां के नागरिक बाहर जाकर इस योजना के तहत उपचार प्राप्त कर सकें, इसके लिए जल्द ही पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी लागू की जाएगी.